प्रदेश रूचि

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…नर्मदा धाम में हुआ इस मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन..सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बोले…भाजपा का उदय ही राष्ट्रवाद के लिए हुआ है


बालोद जिला मुख्यालय सहित आसपास इलाको में चोरी के कई मामले आज भी लंबित…आज तक नही सुलझे ये मामले

बालोद। (नरेश श्रीवास्तव)बालोद जिला मुख्यालय में बीते दिनों हुए कई चोरी के मामलो में पुलिस को आज तक सफलता नहीं मिल पाई जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है कि नगर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन कई मामले में पुलिस इन चोरों तक पहुंच नही पाती है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें सामने आई हैं। नगर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। मामले में लोगों कि माने तो पुलिस की सक्रियता तथा पुलिस गश्त कमी के चलते ऐसे मामलो में इजाफा देखा गया है वही लोगो ने बताया के पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।बालोद के रेल्वे कालोनी शिक्षक नगर के एक सूने घर का ताला तोड़ कर जेवरात व नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।रेल्वे कालोनी शिक्षक नगर की निवासी व कृषि उपज मण्डी समिति बालोद में सहायक ग्रेड- 3 में पदस्थ महिला ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च को सुबह 08 बजे अपनी छोटी लड़की के साथ काम के सिलसिले में दुर्ग न्यायालय गये थे । काम होने के पश्चात अपनी बड़ी बहन के घर भिलाई में रूकी थी, जो 23 मार्च को दोपहर करीबन 02 बजे वापस अपने घर पहुंची तो घर का मेनगेट दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ था। कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था जिसका लाकर टुटा हुआ था, एवं दूसरे कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था व उसका भी लाकर खुला हुआ था । कमरे में रखी आलमारी के लाकर में रखे, 2 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का सिक्का 3 नग, सोने का झूमका 1 जोड़ी, सोने का टाप्स 1 जोड़ी, सोने का पत्ती 2 नग, सोने का सुईधागा 1 जोड़ी एवं नगदी रकम 50 रूपये रूपये सहित जुमला 80,000 रूपये आलमारी में नहीं था ।विगत दिनों बालोद शहर के सबसे व्यस्त मार्ग इंदिरा चौक स्थित मधुर होटल में बीते रात चोरी हो गई थी। बताया गया कि चोरी लगभग साढ़े तीन बजे के करीब हुआ है चोर ने होटल का ताला तोड़कर गल्ले सहित पैसे लेकर फरार हो गया है गल्ले में लगभग 05 हज़ार रुपए थे. होटल के मलिक प्रीत कत्याल ने बताया कि होटल के गल्ले पैसे रखे थे की आज रात अज्ञात चोर द्वारा मेरे होटल में आकर चोरी कर लिया है। बता दे की अज्ञात चोरों ने 22 व 23 मार्च के दौरान वार्ड 19 बुढ़ापारा में सूने मकान को अपना निशाना बनाया था। अज्ञात चोरों ने शासकीय पशु चिकित्सालय बालोद में पशु चिकित्सक के पद पर पदस्थ ताम्रध्वर देवांगन के घर से चार अलमारियो के लाकर को तोड़कर नगदी रकम सहित लगभग 14 लाख रुपए की चोरी की थी।लेकिन अब तक पुलिस को चोर का सुराग नहीं मिल पाया है।इसी तरह दीपावली पर्व के समय आमा बगीचा के पीछे कालोनी में विवेक चंद्राकर सहित आसपास के इलाको में भी चोरी की घटनाएं घट चुकी है । इन मामलो के अलावा कई और भी कई मामले थाने में लंबित है । जिसपर पुलिस इन घटनाओं में शामिल चोरों तक पहुंच पाने में सफल नहीं हो पाई है। बहरहाल देखना होगा इन मामलो में क्या पुलिस इन वारदातो को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!