लोकसभा चुनाव को लेकर अब दोनो ही दलों की चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो चुका है…आज पहले चरण के मतदान को लेकर नमनकन रैली के बाद छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिले के सुरेगाँव पहुंचे..वही साथ में उप मुख्यमंत्री अरुण साव,कृषि मंत्री रामविचार नेताम सांसद मोहन मंडावी,पूर्व सांसद व अंतागढ़ विधायक विक्रम सहित सांसद प्रत्यासी भी जनसभा में शामिल हुए..
इस सभा के शुरुआत में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार है, कोई काम अधूरा नही रहेगा, गरीब वर्ग के लिए भाजपा सरकार वरदान साबित हुआ….पहली बार हिंदुस्तान में किसी बैगा को टिकट मिला…. जहां जहां कांग्रेस का भूत बैठा है उनको निकाल देना, नेताम ने कहा कि अगर कोई कांग्रेस का झंडा लगाने वाले के दिन अच्छे नही चल रहे..
वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अभी विधानसभा के चुनाव हुआ, उसमें एक नारा लगाए थे, की अऊ नही सहिबो बदल के रहिबो। छत्तीसगढ़ की जनता ने बदल दिया और विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया अब देश में एक नारा चल रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। इस नारा को फिर से सफल बनाना है। जो पिछड़ा समाज को गाली देता है उस राहुल गांधी को सजा मिली। ऐसे लोगों को वोट नही देना है। कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ठुकराई है। हमर भांचा के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा न्योता ला ठुकराने वाली कांग्रेस पार्टी को वोट नही देने मैं निवेदन करने आया हूं।इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरदेव बाबा, डेंगरापार, नर्मदा धाम, माँ शीतला सहित सभी क्षेत्र के देवी देवताओं को किया प्रणाम। साय ने कहा कि जगदलपुर में मेयर सहित कई कांग्रेस, जोगी कांग्रेस के नेता प्रतिनिधिगण भाजपा ज्वाइन किये है। मैं हर जगह जा रहा हु, वहां भाजपा ज्वाइन कर रहे है, लोग। उन्होंने कांकेर लोस प्रत्याशी भोजराज नाग को वोट देने की अपील की.।
वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान भाजपा लोकतंत्र खत्म कर रही है पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस की स्तिथि ठीक नही है, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या फिर देश में.उनके इस कथन में दम नही. पूरे देश में कांग्रेस में बिखराव है..हमारे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी भाजपा में हो रहे शामिल….. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव लड़ने प्रत्याशी नही मिल रहे है…. कांग्रेस की दुर्गति हुई… ऐसे में भूपेश बघेल का यह कहना असत्य है…. वही सीएम साय ने मंच कहा पूर्व सीएम पर 508 करोड़ रूपया प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर भी हुआ है मामले में ईडी भी लगातार अपनी कार्यवाही कर रही है पिछले 5 सालो में कांग्रेस ने छग को सिर्फ लूटा है लेकिन अब डबल इंजन की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ फिर से विकास की पटरी पर लौटी है। दरअसल आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कि दिवसीय दौरे पर बालोद जिले के ग्राम सुरेगांव पहुचे थे… जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में वोट मांगा साथ ही केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने लोगों से अपील की.। वही इस पूरे कार्यक्रम में बालोद के वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू,महामंत्री चेमन देशमुख, मंडल अध्यक्ष तिनेश्वर बघेल ,राकेश यादव छोटू, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू,प्रीतम साहू,कृष्णकांत पवार,प्रकाश साहू,हरीश कटझरे,पवन सोनबरसा,प्रणेश जैन,नरेश यदु,लेखराम साहू,संध्या भारद्वाज,प्रतिभा चौधरी,कमलेश सोनी,अभिषेक शुक्ला,रवि प्रकाश पांडेय,बलराम गुप्ता,पंकज चौधरी,संजय साहू सरपंच,युसुफ खान,अजेंद्र साहू सहित भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आम लोग शामिल रहे