बालोद।जिले के डोंडीलोहारा थान क्षेत्र के ग्राम खैरीडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी के अपहरण के मामले में 3 फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना डोंडी लोहारा व साइबर सेल बालोद से बनी विशेष टीम ने घटना के 24 घंटे बाद के भीतर अपहृत को सकुशल लाकर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में फरार 3 अन्य आरोपी को पकड़ने में सफल हुए अब तक कुल 09 आरोपी गिरफतार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एंव उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू के नेतृत्व में थाना एव साइबर सेल से स्मॉल टीम जिसमे प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता शामिल थे जो फरार 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।पुलिस ने बताया कि निखिल देहारी नागपुर निवासी का अपहरण में उसे सकुशल बरामद कर प्रकरण में पूर्व में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है टीम द्वारा शेष फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी सुमेश और राहुल को जो पेशे से ड्राइवर है ट्रक लेकर मोहला गए थे बाद अपना मोबाइल बंद कर चिचोला राइस मिल गए थे और पुराने राइस मिल से काम छोड़ चुके थे किसी नए ट्रक मालिक से काम मांग कर पहली बार उस ट्रक को लेकर मोहला से चिचोला जाकर वहा छिपे थे जिसे उनके ट्रक के जीपीआरएस को ट्रैक कर आरोपी सुमेश और राहुल को घेराबंदी कर पकडे उसके बाद आशीष उफ अनूप को मोतीपुर राजनांदगांव से पकड़ कर थाना डोंडी लोहारा लाया गया तीन आरोपियों से 02 नग मोबाइल सेट , 01 नग निखिल पीड़ित का आईफोन मोबाइल जप्त किया गया है।
- Home
- लोहारा अपहरण मामले में पुलिस ने अन्य 3 आरोपियों के किया गिरफ्तार…मामले में कुल 9 आरोपी हो चुके गिरफ्तार