प्रदेश रूचि


होलिका दहन की पूर्व संध्या पर पुलिस और प्रशासनिक अमला ने किया फ्लैग मार्च….शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने सहित लोगो से किए ये अपील

बालोद- होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी कर रहा है। जिलों के सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर आपसी सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है। वहीं पर्व में किसी तरह का खलल न पहुंचे, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी सिलसिले में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रावाल, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में रविवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर , नया बस स्टैंड दल्ली तिराहे चौक, धड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड,सदर रोड, हलधर चौक, मरारपारा,इंदिरा चौक राजनांदगांव रोड, जयस्तंभ चौक, गंगासागर तलाब होते हुए पुलिस लाइन जाकर समाप्त हुआ।

होली पर्व हेतु सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाएं रखने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आचार संहिता नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया था जिसपर अधिकारीयों ने अपने थाना क्षेत्रों के साउंड सर्विस वालों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। होली पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा सौहाद्रपूर्ण त्यौहार मनाने, कड़ी चौकसी रखने हेतु निर्देश दिये गये है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई होली त्यौहार सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये, किसी के उपर जबरिया रंग न डाले, छद्मवेश धारण कर किसी प्रकार अप्रिय हरकत न करें। हानिकारक पदार्थों जैसे पेन्ट, किचड़, ग्रीस, मैला आदि का उपयोग न करें। नशापान न करें न ही अश्लील शब्दों का प्रयोग करें। महिलाओं पर छिटाकशी न करें। दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठें, न ही नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलावें। होलिका दहन के पूर्व होलिकोत्सव समिति का गठन कर होलिका दहन निर्धारित समय पर करें। ऐसी कोई भी अवैधानिक कार्य न करें जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!