राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को परेशानी कम होते दिखाई नही दे रही है पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भरे मंच से खरी खोटी सुनाने वाले कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास वैष्णव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। .
कांग्रेस ने सुरेंद्र दास को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित. कर दिया है .कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं के ऊपर सार्वजनिक रूप से लगाए गए तथ्यहीन आरोपो को निराधार व प्रस्तुत जवाब से असंतोष होने के कारण निष्कासन की कार्रवाई की है । आपको बतादे कुछ दिन पूर्व राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन केंदौरान कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव ने मुख्यमंत्री को पिछले 5 वर्षो तक कार्यकर्ताओ की पूछपरख नही होने सहित अन्य मामलों को लेकर खरी खोटी सुनाई थी मंच से कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया भाषण भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसके बाद पार्टी ने कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसके बाद कांग्रेस नेता ने मामले में लगातार पलटवार करते रहे जिसके बाद पार्टी द्वारा यह कार्यवाही की गई
वायरल वीडियो
@RajnandgaonDist के @INCChhattisgarh नेता सुरेंद्र दाऊ ने मंच से X सीएम @bhupeshbaghel के समक्ष निकाली भड़ास..पांच साल में नही हुआ कार्यकर्ताओं सम्मान,मेरी बाते यदि बुरी लगी हो तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे..और क्या कहा 👇👇👇#Election2024 #Congress pic.twitter.com/s0P7WgcJ9B
— Santoshbalod (journalist) (@skbalod) March 18, 2024