बालोद / भरदाकला में अनियंत्रित हाईवे ने स्कूली बच्चों से भरे वन को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 बच्चों समेत स्कूल की शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गई। घटना समय 1:30 बजे की है। स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात स्कूल शिक्षिका के द्वारा बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहे थी। वैन को अर्जुंदा की ओर जा रहे रेत से भरे हुए हाईवा ने भरदाकला में सुमन पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों से भरे खड़े वैन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से 16 बच्चे एवं एक शिक्षिका घायल हो गई। जिन बच्चों की स्थिति अधिक खराब थी उन्हें तत्काल घटना स्थल से ही राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अन्य बच्चों को अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया तथा उनका इलाज किया गया। चार लोगों की स्थिति अधिक खराब होने पर तत्काल राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा पहुंचे और बच्चों की स्थिति का जयजा लिया साथ ही आए हुए और जो घायल बच्चे हैं तथा एक शिक्षिका जिन्हें कंधे में अत्यधिक चोट आई है तत्काल राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर करवाए साथ ही बालोद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक जोशी व पुलिस अनविभागीय अधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा पहुंचे।