बालोद/मालीघोरी। मालीघोरी दुधली में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और संकुल की प्राचार्य दुर्गेश नंदिनी यादव ने अपने पिता स्व एलपी यादव के नौवीं पुण्यतिथि पर न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर अपने संकुल क्षेत्र में आने वाले समस्त स्कूलों के बच्चों के लिए यहॉ न्योता भोज का आयोजन किया गया। साथ ही संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी शाला के समस्त रसोईया दीदी को उन्होंने साड़ी प्रदान कर सम्मानित भी किया। पिताश्री के स्मृति में हर साल उनके द्वारा कोई ना कोई विशेष और अनुकरणीय कार्य किया जाता रहा है। इस साल उन्होंने न्योता भोज के जरिए अपने पिता की पुण्यतिथि को यादगार बनाया। इस आयोजन में प्राथमिक शाला दुधली के 31, प्राथमिक शाला कलकसा के 22, प्राथमिक शाला खपरी के 82, प्राथमिक शाला बनगांव के 33, प्राथमिक शाला रेंघई के 67, प्राथमिक शाला कोरगुडा के 91, मिडिल स्कूल कोरगुड़ा के 93, मिडिल स्कूल दुधली के 140 एवं सरस्वती शिशु मंदिर दुधली के 464 बच्चों को न्योता भोज किया | जिसमें कुल मिलाकर संकुल दुधली के दो पूर्व माध्यमिक, एक सरस्वती शिशु मंदिर और छ प्राथमिक शाला के बच्चे शामिल थे। बता दे कि प्रतिवर्ष अपने पिताश्री की पुण्यतिथि पर प्राचार्य दुर्गेश नंदिनी के द्वारा कोई ना कोई आयोजन किया जाता है | परिवार में तीन बेटियां शिक्षा विभाग बालोद जिला में कार्यरत हैं । जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन बेटियों का मानना है कि आज वो जो भी हैं सिर्फ अपने पिताश्री की वजह से हैं। इसलिए हर वर्ष पिताश्री के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर वे विशेष आयोजन करते हैं। न्योता भोज में शामिल दुर्गेश नंदिनी यादव और उनकी बहन कादंबिनी यादव ने सभी से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। दोनो अत्यंत प्रसन्न थी की आज इस यादगार पलों व स्मृति को बच्चों के साथ बिताए न्योता भोज के माध्यम | साथ ही दोनों ने अपील किया कि अपनी खुशी या दुख के क्षण में न्योता भोज जरूर कराये और शिक्षा विभाग की इस बहुत से सुंदर योजना से जुड़कर इसे सफल बनाएं।
आयोजन की सफलता में इनका भी रहा योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में प्राथमिक एवं माध्यमिक के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। सेजेस दुधली से विशेष रूप से
रेखलाल भोसले,सुनील कुमार देशलहरे,संकुल समन्वयक यशवंत निर्मलकर एवं
शाला परिवार से कांति टांडिया,रेखा ठाकुर, वर्षा रानी देवांगन,पद्मा चंद्राकर ,चित्रा साहू वीर सिंह ठाकुर,जोहर लाल बढ़ई टिकेश्वर कोठारी , गरिमा खोबरागड़े ,टोमेंद्र सिन्हा ,बड़गाँव स्कूल से कादंबिनी यादव एवं भेनुमति चतुर्वेदी,सुखनंदन ठाकुर सरपंच कोरगुड़ा ,करण सिंह देशमुख उपसरपंच कोरगुड़ा , खेमलाल पटेल प्राथमिक शाला अध्यक्ष कोरगुड़ा, टीकम धनकर माध्यमिक शाला अध्यक्ष कोरगुड़ा लुलार सिंह देशमुख,विजय राम यादव शिक्षा विद, टीकम बारले समिति सदस्य,विमला भंडारी एवं तुलसी गोयल प्रधानपाठक कोरगुड़ा , अन्य शिक्षाविद सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, सभी संस्थाओं के प्रधानपाठक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।