प्रदेश रूचि


जिला गठन के 12 साल बाद जिलेवासियों को मिला उपभोक्ता फोरम का सौगात…अब जिले के उपभोक्ताओं दुर्ग का नही लगाना पड़ेगा चक्कर..इस दौरान न्यायमूर्ति चौरडिया ने कहा

बालोद।छ.ग. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष व न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचौरी की उपस्थिति में बुधवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम का शुभारंभ स्टेडियम में किया गया। इस दौरान हिमांशु जैन रजिस्ट्रार छ.ग. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, रायपुर, जिला आयोग के अध्यक्ष गोपाल रंजन पानीग्राही,
बालोद जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


जिला कलेक्टर, नगर पालिका के विशेष सहयोग से आज कार्यालय का हुआ शुभारभ

इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता थी जल्द से जल्द मुख्यालय में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष का शुभारंभ हो यह सब जिला कलेक्टर, नगर पालिका के विशेष सहयोग से आज कार्यालय का विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ की भी लंबे समय से मांग रही थी यहां पर कार्यालय खोला जाए। जिला स्तर की प्रशासन की टीम के विशेष सहयोग से यह आज सब संभव हो पाया है, इसके खुल जाने से नियत समय पर कार्य का निपटारा हो, ज्यादा से ज्यादा मामले समय पर निपटाया जा सके एवं उपभोक्ता इसका लाभ ले।न्यायमूर्ति गौतम चौरडिया ने आगे कहा कि साक्षरता शिविर के माध्यम से आम जनता तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराया जाए।


छोटे से जिले में उपभोक्ता फोरम का शुभारभ होना निश्चित रूप से सराहनीय कदम

जिला मजिस्ट्रेट प्रज्ञा पचौरी की भी विशेष भूमिका रही यहां पर गोपाल रंजन पाणिग्रही जी उपस्थित है उनकी कार्यशैली व कार्य क्षमता बहुत ही प्रभावशाली है ,समन्वय के साथ निष्ठा पूर्वक न्याय करेंगे। बार एसोसिएशन का विशेष योगदान रहा ।सभी ईमानदारी से कार्य करें ।इसके पहले जिला जज प्रज्ञा पचौरी ने कहा कि अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा छोटे से जिले में उपभोक्ता फोरम खुला है निश्चित रूप से यह सराहनीय कदम है ,फीस नहीं लगेगी निराकरण जल्द से जल्द करेंगे। जो व्यक्ति फ्राड का शिकार हो जाते हैं उनके न्याय मिलेगा।इस मौके पर अधिवक्ता एच एस देशमुख, डी आर गजेंद्र, अशोक कश्यप, दीपक सामटकर, पुनीत देशमुख, गंगाधर सोनबरसा, शारदा पटेल, विजय यदु, भगवती साहू, एस एंन पाण्डेय, गोपी साहू ,छन्नु साहू, देवलाल चौधरी, महेश्वर सिंह आशीष जैन शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धीरज उपाध्याय ने किया।

बालोद को जिला बनने के 12 साल बाद मिला उपभोक्ता फोरम

बालोद को जिला बने 12 साल होने के बाद आज जिला उपभोक्ता फोरम का गठन किया गया है। बालोद में उपभोक्ता फार्म नही होने से जिले के लोगों को दुर्ग जिला उपभोक्ता फोरम के भरोसे रहना पड़ रहा था। इस कारण अधिकांश लोग शिकायत करने पहुंच नहीं पाते थे। जिसका लाभ सीधे-सीधे व्यवसायी उठा रहे थे।बालोद में जिले में लंबे अरसे के बाद उपभोक्ता फोरम की शुरुआत हुई है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!