प्रदेश रूचि


रायगढ़ गोली कांड मामले में राष्ट्रीय पार्टी के नेता अमर अग्रवाल को पुलिस ने किया रायपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार …दिल्ली भागने के फिराक में एयरपोर्ट पहुंचा था नेता अमर अग्रवाल

 

रायगढ़ जिले के खरसिया अंतर्गत संजय नगर में 4 मार्च को दोपहर क़रीब 12 बजे आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल द्वारा एयर गन से संजय नगर निवासी गोपालगिरी पर हमला कर मौके से से फ़रार हो गया जिससे बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित को इलाज के लिए खरसिया अस्पताल भिजवाया गया हमले में गोपालगिरी को सर में गंभरीर चोट आई थी जिसका प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जिसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है वही इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी वही जांच के दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी अमर अग्रवाल रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली भागने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच पुलिस के टीम आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!