बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल बालोद के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे..lइस दौरान कलेक्टर ने बच्चो द्वारा तैयार किए गए अलग अलग मॉडल का अवलोकन किए तथा मॉडल के बारे मे बच्चो दे जानकारी भी लिए …इस दौरान स्कूल के एक शिक्षिका द्वारा अपने बच्चे के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन किया गया थाजिसमे कलेक्टर चंद्रवाल बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर न्योता भोज किए.वही आने वाले सप्ताह से 10वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा भी प्रारंभ हो रही है.
इस दौरान कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षार्थियों से चर्चा कर उनके परीक्षा की तैयारियों की जानकारी लिए तथा बच्चो को बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए तथा कलेक्टर ने अपने मोटीवेशन स्पीच के दौरान बच्चो से कहा कि कभी भी आपको कोई जानकारी या किसी भी तरह कोई परेशानी हो तो बच्चे उनसे सीधे संपर्क कर सकते है,कलेक्टर सर की क्लास के बाद बच्चो में भी एक उत्साह नजर आए.
.इस आयोजन को लेकर शिक्षिका नीलम प्रसाद शशि ने बताए कि उनके बच्चे के जन्मदिन पर वे इस आयोजन को करा नही पाए थे और आज स्कूल के बच्चो को एडमिट कार्ड का वितरण किया जाना था ..इसलिए अवसर को चुनते हुए जिससे ब्लेशिंग और भोज दोनो हो सके इस उद्देश्य से प्रिंसिपल से अनुमति लेकर आज आयोजन किया गया .
इस न्योता भोज में प्राथमिक मिडिल और हायर सेकेंडरी के करीब 720 बच्चे शामिल हुए। इस आयोजन में मुख्यरूप से जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव, आत्मानंद स्कूल के नोडल अधिकारी रूपेश कश्यप,प्राचार्य जॉर्ज तुली, लोचन प्रसाद देशमुख,दुर्गेश नंदिनी यादव,नीलेश सार्वा, हेमलता वर्मा, हेमलता चंद्राकर, नीलू वैद्य, शुभ्र गंधर्व, जायरीन खान, राकेश तिवारी, नीलमणि साहू, स्वप्निल सिन्हा, कुणाल, विम्मी वेसिंग, भावना जाजू, नीलम प्रसाद शशि, प्रीति जोशी, तबस्सुम, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।