बालोद।जिले के गुण्डरदेही थाना पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे थाना क्षेत्र में जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 54 हजार 280 रुपये सहित ताश पत्ती को जब्त कर 8 सटोरियों को गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने बताया कि नया तालाब के पास ग्राम ओटेबंद में रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर रेड किया तो कुछ जुआरी पुलिस का देखकर भाग गये पकड गये जुवारियो में मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद शफीक उम्र 29 वर्ष वार्ड न0 14 धमतरी चौक गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही के फड से 5500 रूपये व पास से 2000 रूपये कुल 7500 रूपये , जीवन लाल साहू पिता टोपी राम साहू उम्र 54 वर्ष ओटेबंद फड से 2080 रूपये व पास से 4300 रूपये कुल 6380 रूपये , 03 गौकरण साहू पिता प्रभु राम साहू उम्र 33 वर्ष सिरसिदा वार्ड न0 3 फड से 5000 रूपये व पास से 2050 रूपये कुल 7050 रूपये । अभिषेक चन्द्राकर पिता यशंवत चन्द्राकर उम्र 27 वर्ष कुथरेल थाना अण्डा जिला दुर्ग के फड से 6000 रूपये व पास से 2600 रूपये कुल 8600 रूपये । धनेश्वर निषाद पिता आनंद निषाद उम्र 31 वर्ष सलौनी थाना अर्जुन्दा के फड से 3500 रूपये व पास से 2200 रूपये कुल 5700 रूपये । दुर्गेश बंजारे पिता मुन्ना बंजारे उम्र 21 वर्ष साकिन जगभाठा सिरसिदा के फड से 4500 रूपये व पास से 2350 रूपये कुल 6850 रूपये। ओम प्रकाश निषाद पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 45 वर्ष वार्ड न0 46 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार के फड से 4000 रूपये व पास से 3000 रूपये कुल 7000 रूपये ।रोहित नायक पिता विजय नायक उम्र 31 वर्ष साकिन मरोदा टैंक मैत्री बाग चौक वार्ड न0 16 रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग के फड से 3000 रूपये व पास से 2200 रूपये कुल 5200 रूपये जुमला नगदी रकम 54280 रूपये व 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जुवारियों का कृत्य धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से समय सदर पर विधिवत गिरफ्तार कर मामला जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर छोडा गया। आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- Home
- *जुआरिओ के खिलाफ गुंडरदेही पुलिस की कार्यवाही…54 हजार नकदी के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार..मुचलके पर हुए रिहा*