प्रदेश रूचि


कुसुमकसा के पास चलती ट्रक में लगी आग..स्थानीय लोगो के सुझबुझ से टला बड़ा हादसा

बालोद।नेशनल हाइवे 930 स्थित कुसुमकसा बालोद तिराहे पर खड़ी 14 चक्का ट्रक में केबिन में अचानक आग लग गयी जिससे ट्रक के केबिन का हिस्सा धू धू कर जलने लगा ,ट्रक के चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचायी ,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ,कुसुमकसा के ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही लोग कुसुमकसा चौक पहुंचकर आग बुझाने के लिए बाल्टी ,टब से चौक के समीप घरो से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे ,कोमल धुर्वे ,बोधराम साहू ,गौरीशंकर साहू के बोर से पाइप के सहारे पानी लाकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया ,राजहरा थाना प्रभारी सुनिल तिर्की को घटना कि जानकारी मिलते ही सदलबल कुसुमकसा पहुंचकर ,ट्रक के आसपास व चौक में खड़ी भीड़ को किनारे करवाया व आवागमन को प्रारंभ कराया ।इस दौरान अग्नि शमन की गाड़ी बालोद से कुसुमकसा पहुँची। तबतक ग्रामीणों के बोर के पानी के सहारे आग पर काबू पा लिया गया था फिर भी आग लगी ट्रक गरम रहने के कारण अग्निशमन गाड़ी से पानी डाल कर ठंडा किया गया ,
ट्रक चालक सूरज निषाद ने बताया कि छोटे डोंगर निवासी वाहन मालिक मुकेश कोर्राम की 14 चक्का वाहन सी जी 21 जे 2987 में छोटे डोंगर से लौह अयस्क भरकर गिधाली आयी थी व गिधाली में माल खाली कर वापस नारायणपुर जाने निकला था कुसुमकसा चौक के पास गाड़ी किनारे खड़ा किया कि अचानक आग लग गयी ,आग लगने का कारण शार्ट शर्किट होना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!