प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*छत्तीसगढ़ प्रदेश 24-25 बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा तो कांग्रेस ने बताया आम जनता से धोखा लेकिन मामले पर शिक्षक व शासकीय कर्मचारी संघ ने क्या कहा*

बालोद – छत्तीसगढ़ प्रदेश मे नवगठित भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2024 -25 का बजट प्रस्तुत किया नवगठित सरकार का यह पहला बजट को लेकर सभी वर्गो के लोगो ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है इस बजट को भाजपा ने जहां अमृतकाल की नीव की बजट माना तो कांग्रेस ने इस को बजट को जनता के साथ धोखा और विश्वासघात वाली बजट बताए वही इस पूरे बजट पर शिक्षक संघ की भी राय अलग अलग देखने को मिली है।

भाजपाइयों ने की सराहना

बालोद जिले के भाजपा नेताओं ने इस बजट को गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की समृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़कर अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने तथा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार एवं आजीविका को बढ़ावा देने वाला बजट बताया एवं यह बजट मोदी की गारंटी के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने इस बजट को महिला ,युवाओं ,किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट बताया यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प लेकर निश्चित लक्ष्य बता रहा है जिसमें राज्य की जीडीपी को 5 साल में दुगना किया जाना है कहा कि बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला है उन्होंने कहा कि यह बजट हर चुनौतियों को चुनौती दे रहा है राज्य की आए बिना किसी पर कर बोझ डाले 22% बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय इस बजट से छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आएगी यह बजट छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनाने के सपने को सरकार के लिए मिल का पत्थर होगा ।

पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई रफ्तार देगा यह केवल राशियों के आवंटन नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास को एक नया रोड मैप है ।

वरिष्ठ नेता यशवंत कहा कि इस बजट में डिजिटल तकनीक और आईटी कन्वर्ट सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 266 करोड रुपए का प्रावधान ,नेट परियोजना 66 करोड़ ,पीएम वाणी प्रोजेक्ट 37 करोड़ ,एकीकृत प्रोक्योरमेंट परियोजना 15 करोड़, अटल डैशबोर्ड 5 करोड़ जैसी प्रावधान रखकर छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में तेजी से आगे बढ़ेगा
भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा ने कहां की मोदी जी के मिशन विकसित भारत योजना के लिए यह बजट कारगर सिद्ध होगा तेंदूपत्ता संग्रह को गत वर्ष ₹4000 प्रति मानक बोरा से बढ़कर 5500 प्रति मानक बोरा भुगतान सराहनी है साथ ही राज्य के पांच शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड रुपए का प्रावधान स्वागत योग्य है
भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को गत वर्ष ₹7000 से बढ़कर ₹10000 वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है युवाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उधम क्रांति योजना के क्रियान्वयन का प्रावधान रखा गया है

जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4500 करोड रुपए का प्रावधान सराहनी है
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि बस्तर और सरगुजा को एक पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किए जाएंगे रायपुर भिलाई के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र एससीआर विकसित किए जाएंगे छत्तीसगढ़ सेंटर ऑफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन दूरगामी सोच का परिणाम है नए उद्योग को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी।


कृषक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ने कहा कि कृषि उन्नति योजना के तहत 10000 करोड रुपए का प्रावधान इसमें 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा गत वर्ष की तुलना में 2 लाख 30 हजार सेअधिक किसान लाभान्वित होंगे
जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा साहू ने कहा कि महिलाओं को पोषित सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹12000 सहायता का प्रावधान रखा गया है

कृषक एवं महामंत्री किशोरी साहू ने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3952 करोड रुपए तथा किसानों को 5 एचपी तक कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड रुपए का प्रावधान स्वागत योग्य है
पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के लिए 3400 करोड रुपए का प्रावधान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड रुपए का प्रावधान परिवहन एवं आम जनता के पोषण के लिए लाभदायक होगा

इस बजट को लेकर गुंडरदेही क्षेत्र के भाजपा नेता वीरेंद्र साहू,पुष्पेंद्र चंद्राकर,प्रमोद जैन,लेखराम साहू ,प्रमोद साहू,प्रणेश जैन विश्वास चंद्राकर सहित आदि लोगो ने कहा छत्तीसगढ़ की साय सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट GYAN यानी गरीब ,युवा ,अन्नदाता व नारी पर फोकस्ड है । साय की सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है जिसमें सरकार ने 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है इसके लिए 10 पिलर्स निर्धारित किए हैं इस बजट में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर्यटन धार्मिक स्थलों कृषि सबका ध्यान रखा गया है कृषि बजट में भी 33% की वृद्धि की गई है सबसे खास बात यह है कि बिजली बिल हाफ योजना जारी रहेगी वहीं पांच साल फ्री राशन योजना को आगे बढ़ाया गया है प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जाएगी इस प्रकार यह बजट सभी वर्गों के लिए लाभदायक रहेगा।

भाजपा युवा नेता आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू,तोमन साहू , शुभ सिह कुरेटि,डिशोक जांगड़े, ने कहा कि इस बजट में 10 आधारभूत स्तंभों के रूप में तैयार किया गया है जो 2047 तक हमारे मध्यावधि और दीर्घकाली के लक्षण को प्राप्त करेगा 5 वर्षों में हमारे राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ से दुगना करके 2028 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है इस बजट में हर वर्ग की चिंता की गई है इस परिकल्पना के साथ कि हम विकास की हर संभावनाओं के लिए छूटेंगे तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित करने वाला बजट है जिसमें हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आम को छू पाएंगे

भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला और भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गड़ियोक ने कहा इससे पूर्व की सरकार ने गाव गरीब किसान के साथ युवाओं के साथ महिलाओं बुजुर्गों के साथ छलावा किया जिसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अमृत बजट छत्तीसगढ़ को दिया जिससे हर वर्ग खुश है पिछले पाँच साल में ना ही अल्पसंख्यक समुदाय के लिए योजना बनायी गई ना ही उन्हें लाभ दिया गया हर छेत्र में अल्पसंख्यक के साथ छलावा हुआ जबकि इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है । जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने ख़ाली क़र्ज़ लिया अपना जेब भरने के लिए ग्राम पंचायत में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 70% की वृद्धि की गई यह बजट अमृत बजट है


कांग्रेसी नेताओ ने बताया बजट को आम जनता के साथ धोखा

इस बजट को लेकर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा जहां-जहां पर भाजपा के विधायक है केवल उन्हीं क्षेत्रों को विकास कार्यों की सौगात दी गई है और हमारे बालोद को पूरी तरह उपेक्षित किया गया है यह केवल इसलिए क्योंकि बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस के विधायक हैं परंतु यहां जनता सब देख रही है पहला बजट कुछ खास नहीं रहा यह जनता और सरकार के बीच दूरी बनती हुई बजट प्रतीत हुई है क्योंकि सीधे-सीधे जनता किसी सरकार की योजना से जुड़ पाए ऐसा इस बजट में देखने को नहीं मिला है

युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,भूपेंद्र चंद्राकर साजन पटेल,आदित्य दुबे,संदीप साहू,विनोद बंटी शर्मा बालोद नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव सहित युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि साय सरकार का पहला बजट आम जनता के अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक रहा है, ना इसमें युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोड मैप दिख रहा है, ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है। एक लाख़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं, उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कॉलेज जाने वाले छात्रों से वादा था यात्रा भत्ता देने का जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत आज का बजट अभिभाषण पूरी तरह से भाजपा के चुनावी जुमलो की तरह ही था। झूठ और लफ्फाजी के कसीदे पढ़े गए।

वही इस बजट को लेकर कांग्रेस महामंत्री रत्तीराम कोसमा,क्रांति भूषण साहू, चंद्रेश हिरवानी,कमलेश श्रीवास्तव,सहित तमाम कांग्रेसी नेताओ इस बजट को जन अपेक्षाओं के विपरीत, झूठे सपने और खोखले दावों का घोर निराशाजनक बजट बताते हुए कहा कि साय सरकार का पहला बजट आम जनता के अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक रहा है, ना इसमें युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोड मैप दिख रहा है, ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है। 1 लाख़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं, उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कॉलेज जाने वाले छात्रों से वादा था यात्रा भत्ता देने का जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं।


इस बजट को लेकर शिक्षक वर्ग से जुड़े लोगो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी बजट को लेकर जितेंद्र शर्मा,जिलाध्यक्ष,छ्ग शालेय शिक्षक संघ,जिला बालोद ने कहा “छ्ग शासन द्वारा प्रस्तुत बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की ओर ले जाने मे अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाला बजट है,इस बजट मे गरीब,युवा,किसान और महिलाओं को प्राथमिकता मे रखा गया है किन्तु प्रदेश के विकास मे अहम भूमिका निभाने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी ध्यान मे रखा जाता तो यह और भी श्रेष्ठ हो सकता था, कर्मचारियों ने इस सरकार से बड़ी उम्मीदें लगा रखी थी क्योंकि वित्त मंत्री स्वयं एक अधिकारी रह चुके है तो वे हमारी पीड़ा अच्छे से समझ सकते हैं,परन्तु कर्मचारियों के लिए बजट मे कुछ न होना निराशाजनक रहा। बालोद जिला मे बीएड/डीएड/ बीपीएड कॉलेज, इंजीनीयरिग, मेडिकल, कृषि कॉलेज जैसे उच्च शिक्षा के संस्थान का न होना अंचल की प्रतिभाओ के लिए आवश्यक है,इसके लिए पहल अवश्य होनी चाहिए।”

वही छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष व छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी ने कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डी.ए. देने एवं लंबित डी.ए. एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के जी.पी.एफ खाते में समायोजित करने *मोदी की गारंटी* का बजट में प्रावधान नहीं होना कर्मचारी एवं उसके परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है!कर्मचारी जगत आश्चर्यचकित एवं हतोत्साहित है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!