बालोद -बालोद नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैंड व्यावसायिक परिसर के पीछे बने नाली की सफाई नही होने तथा इन नालियों के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आसपास के रहवासी तथा व्यवसाई अब परेशान होने लगे है। नगर पालिका के द्वारा आम लोगो की परेशानियों को लगातार नजरंदाज करने स्थानीय व्यवसायी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला के माध्यम से कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन लगाया और अपनी समस्यायों को लेकर कलेक्टर से लिखित शिकायत किया।वही मामले पर भाजपा नेता ने मामले को लेकर अधिकारी से विस्तृत चर्चा कर समस्या से अवगत कराए।
बालोद नया बस स्टैंड के पास स्थित भोजनालय संचालक योगेश साहू ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बस स्टैण्ड में नगरपालिका परिषद बालोद द्वारा निर्मित व्यवसायिक परिसर के पीछे नाली निर्माण किया गया है। जो कि जनता भोजनालय के पीछे तक निर्माण किया गया है। जो कि कई वर्षों से नाली सफाई नहीं होने के कारण जाम व जर्जर हो गया है। जहां पर बबबु आता है जिससे बीमारियां फैलने की संभावना है। नाली के आस पास अवैध निर्माण किया गया है जिससे नाली सकरी हो गया है। जिससे सफाई करने में परेशानी होती है। आवेदक ने बताया कि उनके द्वारा कई बार आवेदन के माध्यम से बालोद नगर पालिका में शिकायत की है लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसके कारण दुकान से लगे बोर का पानी में नाली का गंदा पानी जा रहा है। जिसके कारण पीने का पानी दूषित हो गया है। जिसको लेकर उक्त मामले में उचित कार्यवाही की मांग किया गया है