बालोद।भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू का विधिवत पदभार ग्रहण एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार का सम्मान समारोह का कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय बालोद में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम भाजपा जिला बालोद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बंजारी मैया मंदिर में पूजा अर्चना कर जिला भाजपा कार्यालय में प्रवेश कर सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष कक्ष में विधिवत विघ्नहर्ता गणेश जी एवं श्री राम जी की मूर्ति पर मंत्रोउचार के साथ पूजा अर्चना करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू का मस्तका अभिषेक कर जिले के सभी दस्तावेज सौंप कर जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाया वही पवन साहू ने गले मिलकर कृष्णकांत पवार का आशीर्वाद लिया एवं वहां उपस्थित वरिष्ठ जनों का अभिवादन कर पदभार ग्रहण किया पदभार सौंपते हुए जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने योग्य एवं कुशल कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की कमान सौपी है निश्चित रूप से पवन साहू के नेत्रित्व मे जिला का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा संगठन के विस्तार व सेवा के साथ संगठन कार्यकर्ता व जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे ।
भाजपा की सरकार बनने में किसान मोर्चा की पूरी टीम का अहम योगदान
जिले के सह प्रभारी अंतागढ़ विधायक भोजराज नाग नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए आज प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है जिसमें किसान मोर्चा की पूरी टीम का अहम योगदान है प्रदेश नेतृत्व ने चुनौतियां के साथ जिला अध्यक्ष की कमान सौंप है वही अवसर है और क्षमता के साथ पवन साहू अपने इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 प्लस का लक्ष्य है हमें 11 की नहीं अपने लोकसभा को 51 नहीं 55% वोट शेयर के साथ प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने प्रत्येक कार्यकर्ता को जिताने का आह्वान किया
निवर्तमान जिला अध्यक्ष अपने अध्यक्ष कार्यकाल में सभी प्रदेश स्तर के नेताओं से लेकर बुथ के आम कार्यकर्ताओं के साथ एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं उत्कृष्ट संगठन में काम करने वालो एवं प्रतिदिन डांट सुनकर भी संगठन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने वाले जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के अध्यक्षों सहित पूरी टीम को प्रोत्साहित करते हुए सभी का सम्मान किया अपने कार्यकाल में अच्छे बुरे अनुभव को सबके सामने रखा
चापलूसी या परिक्रमा से संगठन होता है कमजोर
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू ने स्वागत सम्मान के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि संगठन निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दायित्व सम्मान मिलता है चापलूसी या परिक्रमा से संगठन कमजोर होता है समर्पित कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान होगा मेरा मूल स्वभाव कार्यकर्ता का है सभी के साथ और सहयोग से बालोद की असफलता को सफलता में परिवर्तित करेंगे संगठन द्वारा कार्यक्रम दीवाल लेखन, गांव चलो अभियान जैसे संगठन के कार्यों को एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी से बूथ स्तर पर करें।
जिला अध्यक्ष या कोई भी पद कार्यकर्ता के लिए होता है काटो भरा ताज
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं एवं नेतृत्व करता की मजबूरियों के बारे में विस्तार पूर्वक बातें रखी कहा कि जिला अध्यक्ष या कोई भी पद कार्यकर्ता के लिए काटो भरा ताज होता है अनेकों बार ऐसी परिस्थितियों आती है कि वह चाह कर भी नहीं कर सकता और ना चाहते हुए भी करना पड़ता है किंतु लक्ष्य एक होना चाहिए की हर परिस्थिति में संगठन का विस्तार हो एवं कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुसार दायित्वों का निर्वहन हो प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आसन्न लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मंडल एवं विधानसभा स्तर पर भाजपा के पक्ष में 55 प्रतिशत वोट प्राप्त हो इस दृष्टिकोण से संगठन का काम करें यह दायित्व चुनौतियों व काटो भरा है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू इन चुनौतियों को पार करने में सक्षम है सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरे निष्ठा के साथ संगठन के कार्यों में सहयोग प्रदान करें सभी कार्यकर्ता मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार ने महतारी बंधन योजना का फॉर्म भरवाना आरंभ किया है हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सरपंचों व नगरी निकाय में सभी का फॉर्म भरने और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।
पवन साहू में चुनौतियों को अवसर मानकर लक्ष्य को प्राप्त करने का है हौसला
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लोकसभा चुनाव सहसंयोजक यज्ञ शर्मा ने नए दायित्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की पवन साहू में चुनौतियों को अवसर मानकर लक्ष्य को प्राप्त करने का हौसला है निश्चित रूप से उनके कार्यकाल में जिला एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करेगी पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू ने भी सभा को संबोधित करते हुए निरवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी के संगठनात्मक दृष्टिकोण से सफलतम कार्यकाल पर बधाई दी एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पवन साहू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाने की कामना किया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, छगन देशमुख ,चमन लाल साहू, धरम साहू ,कुलदीप कतयाल, लक्ष्मी चंद नुणिवाल, अभिषेक शुक्ला, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, सुदेश सिंह ,नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, राकेश छोटू यादव ,मोहन जैन ,सुशील साहू, शरद ठाकुर ,अनीता कुमेटी, जयेश ठाकुर, नरेश साहू ,सुरेश निर्मल कार, प्रेम साहू, कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, रुपेश सिन्हा ,मनीष झा, राकेश द्विवेदी, प्रणेश जैन, आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू ,दीपा साहू ,टोमन साहू ,अकबर तिगाला, डिशोक जांगड़े, प्रतिभा चौधरी, लीला शर्मा, प्रेमलता साहू, भिखी मसीया, अब्दुल इब्राहिम, लोकेश श्रीवास्तव नंदकिशोर शर्मा, दुर्गानंद साहू, राधेश्याम नाग, दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू ,भुवन साहू, उर्मिला साहू, सीता साहू ,पूनम साहू ,सरोज गंगबेर, सुनीता मनहर, दाता सिंह भैसार्य, निरंजन साहू दुर्जन साहू युसूफ खान संदीप सिंह संदीप बाजपेई पलक ठाकुर कमलेश सोनी अमित चोपड़ा संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी पंकज आहूजा विनोद गिरि गोस्वामी विनोद कौशिक यादराम साहू इशा प्रकाश साहू हरिश्चंद्र साहू मणिकांत बघेल संदीप साहू संजय एकांत पावर रौनक कटयाल पथ साहू राजेंद्र साहू संध्या साहू डॉक्टर माना तू वाणी भुवनेश्वरी ठाकुर टोमन साहू राकेश बॉबी छतवाल जायसवाल राजू पटेल शंकर गणेश साहू देवघर साहू गणेश राम साहू सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।