प्रदेश रूचि


*हादसा :- हाइवा ने मारी बोलरो को ठोकर.. ईधर पीछे से अन्य गाडियां आकर भिड़ी..बालोद जिलें के इस धार्मिक स्थल के पास हुआ हादसा*

बालोद। बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे रानीमाई मंदिर मोड के समीप तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं बोलेरो चालक एवं सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारीनुसार हाईवा क्रमांक सीजी 09 जेजे 7555 ग्राम घोटिया डौण्डी की ओर से बालोद आ रहा था

वहीं बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एलजी 6236 बालोद से अपने गृहग्राम मुंजालगोंदी(डौण्डी) जा रहे थे उसी दौरान रानीमाई मंदिर मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वाहन चालक योगेश्वर सोनवानी 28 वर्ष तथा कमल सोनवानी 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं बोलेरो के पीछे आ रहे एक अन्य वाहन क्रेटा क्रमांक सीजी 24 एस 1685 भी बोलेरो वाहन से टकराने े से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं एक अन्य घटना में ग्राम अंगारी निवासी भागवत पिता परशुराम उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

प्राप्त जानकारीनुसार भागवतराम अपनी मोटरसायकल से गृहग्राम से निपानी की ओर जा रहा था उसी दौरान निपानी से ग्राम भेड़िया नवागांव आ रहे अज्ञात मोटरसायकल आमने सामने जा भिड़े। घटना की सूचना पर संजीवनी 108 दल गुलशन एवं भूपेश द्वारा मौके पर प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां बोलेरो चालक योगेश्वर की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा घटना को जांच में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!