बालोद।गुंदरदेही में हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा देने और घोषणा पत्र के प्रमुख वादों को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर ज्ञापन देने निकले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने काग्रेस भवन से गिरफ्तार कर थाने ले गई।इस दौरान पुलिस ने युवा काग्रेस के कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में बिठाकर थाने ले जाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे बालोद युवा कांग्रेस के पदाधिकरी कार्यकर्ताओ ने आम जनता से जुड़ी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने के लिए गुण्डरदेही जाने के लिए काग्रेस भवन से बाहर निकल रहे कार्यकर्ताओ को पुलिस पकड़कर बस में बिठाकर थाने ले गई।इस दौरान जिलाअध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, संदीप साहू, साजन पटेल मीडिया चेयरमेन आदित्य दुबे, देवेन्द्र साहु, मोहनिश, गुलशन चंद्राकर, लक्की सिन्हा, मृतुज्य सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
युवा काग्रेस की प्रमुख मांगे
किसानों का कर्ज माफ करने की मांग*
₹3100 में धान खरीदी जल्द शुरू करे।*
•बेरोजगारी भत्ता पुनः शुरू करने की मांग
•राजीव युवा मितान क्लब पुनः शुरू करने की मांग
•कॉलेज छात्र-छात्राओं को निशुल्क बस सेवा की मांग
•महतारी वंदन योजना लागू करें
•सभी वर्गों को ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर देने की मांग शामिल है।