प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्टालों का किया निरीक्षण…बच्ची के साथ लिए सेल्फी.. ईधर जिले को दी 173 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यो की सौगात*

रायपुर,  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले को 173 करोड़ रुपये से अधिक के 83 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास कार्यो की सौगात दी। जिसमें 4.900 करोड़ रूपये लागत के 23 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रूपये लागत के 60 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, जिला अग्रणी बैंक, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के स्टालों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अंतर्गत दो हितग्राहियों को चेक वितरण किया।उन्होंने खाद्य विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के 11 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री  साय ने बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.414 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्य, डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 140.188 करोड़ रूपये के लागत के 20 कार्य, गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10.583 करोड़ रूपये लागत के 16 कार्यो का लोकार्पण और डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4.703 करोड़ रूपये लागत के 21 कार्य और गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 0.200 करोड़ रूपये लागत के 02 कार्यो का भूमि पूजन कर जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!