प्रदेश रूचि

युवा कांग्रेस ने कलेक्टर जनदर्शन में लगाए आवेदन…22 जनवरी को जिलेभर में मांस बिक्री पर रोक लगाने का किया मांग

बालोद।अयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को बालोद जिले में मांस की दुकानें बंद रखने की माँग को लेकर जिला युवा काग्रेस ने मगलवार को जन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।जिला युवा काग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने बताया कि आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर माँग की गई कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलल्ला जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम होने जा रहा है और यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सदी का वैश्विक समारोह को लेकर देश के हर छोटे बड़े शहरों में धार्मिक स्थानों पर इस समारोह की रूपरेखा भी बन रही है। हिन्दुओं के आस्था से जुड़े इस अवसर पर बालोद जिले में मांस, मटन बेचने वाले दुकानों को बंद किया जाये, जिससे संपूर्ण जिले में भक्तिमय वातावरण निर्मित हो तथा सब भक्तजन राम मय मंगलमय वातावरण निर्मित कर श्री प्रभुराम के भक्ति में लीन रहेंगे।इस दौरान युवा आदित्य दुबे महामंत्री जिला युवा कांग्रेस, शहरअध्यक्ष साजन पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनीश पारकर सहित अन्य युवा काग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!