बालोद।जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद स्टेडियम में 26 जनवरी को गरिमामय पूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस का आयोजन संपन्न होगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है परेड व मार्चपास्ट का पूर्वाभ्यास रिहर्सल के किया जा रहा है।
इस दौरान रविवार की सुबह सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में जिला पुलिस व सीएएफ बलों के साथ साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों ने परेड मार्च पास्ट का अभ्यास किया गया इस दौरान पुलिस जवानों के साथ साथ स्कूली बच्चे वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी का अभ्यास कर रहे है ।
जबकि परेड मार्च पास्ट के साथ साथ विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा भी पीटी (व्यायाम/कसरत)का भी अभ्यास किया गया। 26 जनवरी की सुबह 09 बज से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी।
परेड के लिए विभिन्न पुलिस जवानों की टुकडिय़ों के साथ एनसीसी व स्काउट गाइड के प्लाटून दस्ते शामिल होंगे। पुलिस पास्ट मार्च के उपरांत विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है।