प्रदेश रूचि


बालोद शहर में दिखा रामनवमी जैसा माहौल…. गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की कलश शोभायात्रा

बालोद- भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश की बालोद शहर में रविवार को दोपहर एक बजे गांजे बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अक्षत कलश यात्रा के लिए सुसज्जित भव्य रथ तैयार किया गया था। रथ में भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण, माता सीता विराजित किये गये थे। जो कि आकर्षण का केन्द्र रहे। अक्षत कलश यात्रा में महिलाएं कलश धारण किये काफी उत्साहित नजर आई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीराम और जानकी की पूजा अर्चना कर रहे थे। वहीं घर-घर जाकर आमजन को आमंत्रित किया जायेगा।


श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धंर धंर जाकर दिया जायेगा निमंत्रण

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान राम की 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थित में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर पूरे देश भर में तैयारियां शुरू हो गई है और देश भर के लोगों को आमंत्रित करने अक्षत कलश रवाना किया गया है। अयोध्या से अक्षत कलश यात्रा के बालोद पहुंचने पर वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात शहर में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के सदस्यों ने बताया कि अक्षत कलश पूजन का उद्देश्य राम मंदिर को लेकर सभी भारतीयों को 22 जनवरी भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण दिया जायेगा जो कि हर घर में जाकर अयोध्या आने का निमंत्रण है।

इस यात्रा में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी रही

यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बड़ी धूमाधाम से निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग गाजे बाजे के साथ शामिल हुए।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदू समाज लगातार कई कार्यक्रम कर रहा है।बालोद शहर के गंगासागर स्थित शीतला मंदिर से आज पूजित अक्षत कलश यात्रा शहर के दल्ली तिराहे,धड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड,सदर मार्ग,हलधर चौक, बाबा रामदेव चौक,मोखला माझी मंदिर,इंदिरा चौक, जय स्तंभ चौक से वापस शीतला मंदिर पहुची । इस यात्रा में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही।

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राम भक्त अपने क्षेत्र के मंदिरों में एकत्रित होकर भजन कीर्तन करेंगे। शनिवार को निकाली गई अक्षत कलश यात्रा बालोद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए धूमधाम के साथ निकाली गई. इस यात्रा के दौरान राम भक्त काफी उत्साहित दिखाई दिए।जिला सह सयोजक बलराम गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य और दिव्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी की जाएगी, राम भक्त गली गली में इस कार्यक्रम को उत्साह से मनाने के लिए अपनी तैयारी रहे हैं।


अक्षत कलश शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह किया गया स्वागत

बालोद शहर में निकली कलश यात्रा में बडी़ संख्या में महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुई। इस मौके पर जय श्रीराम के नारों का गुंजायमान होता रहा। वहीं अक्षत कलश शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया। अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल महिला पूर्णिमा साहू का कहना है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की तपस्या अब सफल हो रही है । अक्षत कलश यात्रा के लिए सुसज्जित भव्य रथ तैयार किया गया था। रथ में भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी विराजित किये गये थे। जो कि आकर्षण का केन्द्र रहे। अक्षत कलश यात्रा में महिलाएं कलश धारण किये काफी उत्साहित नजर आई। शोभायात्रा में यशवंत जैन,राकेश यादव,बलराम गुप्ता,अजय यादव, संजय शर्मा, कमलेश सोनी, कमल बजाज, हरीश दहिया, धीरज चोपड़ा, दीपक देवांगन, नरेन्द्र सोनवानी, श्वेता राजपूत, प्रीति देशमुख, रोहणी साहू, पदमिनी साहू, कादाम्बिनी यादव, पूजा जैन, सुमन साहू, अर्चना ताम्रकार, लक्ष्मी साहू, चित्रा पाठक, प्रेम निषाद, ईशा साहू, पल्लवी साहू, अजय यादव, उमेश सेना, ममता यदु, मंजू श्रीवास सहित बड़ी सँख्या में महिलाएं पृरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!