प्रदेश रूचि


*बोलेरो वाहन से कर रहा था गांजे की तस्करी…बालोद जिले के इस थाने के पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार*

बालोद-जिले के पुरूर की टीम ने गुरुवार को एनएच 30 जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एक सफेद रग की महिंद्रा बोलेरो वाहन से 41 किलो का अवैध परिवहन कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 04 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही हैं।पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को मुखबीर से सुचना मिला कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ-17-UA-2381 का चालक अपने वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा हुआ है जिसे कोण्डागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जाने, की सूचना पर ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ-17-UA-2381 आया। जिसे इसारा कर रूकवाया गया। जो वाहन को रोककर गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर था। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर राकेश राठौर पिता कवर लाल राठौर जाति तेली उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिलेहगढ थाना मिसरौली तहसील पंचपहाड जिला झालावाड (राजस्थान) का रहने वाला बताया। जिनके वाहन महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ- 17-UA-2381 की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे लोहे का गुप्त चेंम्बर बना हुआ मिला,, चेम्बर के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 06 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 41 किलोग्राम कीमती 4,10,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके, थनेन्द्र देवांगन, लोकेश करीयाम, कुलदीप नागवंशी, छोटू सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!