प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन

 

बालोद-छग राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर भाजपा जिला बालोद कार्यालय में जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान जन्म जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता, भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष श्रद्धेय अटल के जन्म जयंती को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रूप में हमारी पार्टी मनाते आ रही है छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई किसानों के हितैषी माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार ने अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए आज छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस की राशि दी है अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा आज पूरा देश मोदी के नेतृत्व में केंद्र से लेकर अनेक राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ देश की सेवा कर रही है आज उनके बताए रास्ते पर चलकर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी उभरी है उनके विचार सदैव हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ नेता यज्ञ दत्त शर्मा ने भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के बारे में कहा कि वे एक ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी थे जिनको शब्दों में समेटना किसी के लिए भी संभव नहीं है एक महा मानव ने अपने विचारों की दृढ़ता को जिया उनके सुशासन आज की परिस्थितियों जैसी भी हो कल भारत का भविष्य उज्जवल हो इस उदेश्य से कार्य करते थे उनके अनेकों योजनाएं एवं कार्यों का देश हमेशा ऋणी रहेगा हम उनके द्वारा सिंचित दल के बारे में सोचे तथा देश के कल के बारे में सोच इस अवसर अटल जी को श्र्द्घासुमन अर्पित करने वालो मे जिला महामंत्री किशोरी साहू, जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ,जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ,वरिष्ठ नेता अभिषेक शुक्ला, छगन देशमुख, होनिल दत्त पटेल ,शरद ठाकुर ,राजीव शर्मा, संजय दुबे ,लोकेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र साहू,प्रेम साहू ,एकांत पवार ,सरोजिनी साहू, अश्ववन बारले, विनोद कौशिक,सतानंद साहू,विनोद गिरि गोस्वामी ,कल्याण सोनवानी, जितेंद्र साहू ,अबरार सिद्दीकी, युसूफ खान, विक्रम लालवानी, लोकेश साहू ,संदीप साहू, संदीप सिन्हा, गजेंद्र यादव, रामेश्वर पटेल,चित्रसेन साहू, डिसोक जांगड़े ,दुर्जन साहू, राजेन्द्र कानेकर ,शेखर साहू ,बाल सिंह साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!