बालोद-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बालोद जिले के तीनों सीटों में मतदान संपन्न हो गया है। बालोद जिले में बंफर मतदान हुआ है 2018 के विधानसभा चुनाव के तुलना में इस बार 01.27 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। तीन विधानसभा सीटों के 31 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 3 दिसंबर को सभी के भाग्य का फैसला होगा। वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग ने देर रात अंतिम आंकड़ा जारी किया है। जिसमें बालोद जिले में 83.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 2018 में इन तीन सीटों में 82.24% वोट पड़े थे. अब तक जो वोटिंग के आंकड़े आए हैं उसमें संजारी बालोद विधानसभा में सबसे अधिक 84.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं डोंडीलोहारा विधानसभा में सबसे कम 81.89 मतदान हुआ है।
2018 में विधानसभा चुनाव में हुए थे मतदान
बालोद जिले में 2018 के विधानसभा चुनाव मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. आंकड़े की बात की जाए तो संजारी बालोद विधानसभा में 83.85 फिसदी, डौंडी लोहरा विधानसभा में 80.29 और गुंडरदेही विधानसभा में 82.78 फिसदी वोटिंग हुई थी।जिले में कुल 82. 24 फिसदी मतदान हुए थे।2018 के चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलाना में ज्यादा वोट दिए थे. महिलाओं के वोटिंग का आंकड़ा 82.75 फिसदी रहा. वहीं 81.71 फिसदी पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।इस बार के चुनाव में महिलाओं का वोटिंग का आंकड़ा 83.45 फीसदी रहा वही 83.56 फीसदी पृरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
संजारी बालोद 84.83
गुंडरदेही। 83.76
डोंडीलोहारा। 81.89