बालोद- विधानसभा निर्वाचन 2023 में आज बालोद जिले के मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है।
वही संजारी बालोद विधानसभा के बढभूम मतदान केंद्र के मतदान दल पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा मतदान दल का स्वागत किया गया। अब तक 10 मतदान दलों की वापसी हो चुका है। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक बालोद जिले में 77.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें 76.31 पुरूष मतदाता एवं 78.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।
डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के सवेदनशील मतदान केंद्र से लौटे मतदानकर्मी
बालोद जिले में मतदान दलों के लौटने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है ।वही मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कर लौटे मतदान दलों का स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया।हालाकि इस दौरान डौंडीलोहारा विधानसभा के संवेदनशील मतदान केंद्र बम्हनी कोपेडेरा नलक्सा से लौटे मतदान दलों के प्रभारियों ने बताया कि संवेदनशील जगह होने से मन में भय था ।लेकिन सुरक्षा बलो के मुस्तैदी और ग्रामीणों के सहयोग से शांति पूर्ण तरीके से मतदान को प्रक्रिया पूर्ण कर लौटे है ।वही वापसी लौटने के समय गरियाबंद में हुए नक्सली घटना की जानकारी के बाद मन में डर की स्थिति निर्मित हुई थी ।लेकिन सकुशल वापसी के बाद अब राहत महसूस कर रहे है।मतदान संपन्न करा लौटे मतदान दलों के अधिकारियो ने बताया कि मतदान को लेकर शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण इलाको में लोगो में खासा उत्साह दिखा और संवेदनशील बूथों पर भी लोगो ने इस मतदान पर्व पर बढ़चढ़कर हिस्सा लिए।