बालोद, बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रसिद्ध तांदुला जलाशय के थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन झलमला में स्थापित किए गए आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 79 लोगांे में खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है। उल्लेखनीय है कि इस आदर्श मतदान केंद्र में तांदुला जलाशय के गेट, नहर-नाली, जलाशय में जल भराव इत्यादि को बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा मतदान केंद्र परिसर में तांदुला जलाशय की थीम पर बेहतरीन सेल्फी जोन का भी निर्माण किया गया है।
बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। इसके अंतर्गत जिले के आदर्श, संगवारी एवं युवा मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए आने वाले शिशुवती माताओं के नन्हें-मुन्हें बच्चों के देख-रेख एवं मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में स्थापित किए गए अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें-मुन्हें बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-कूद, नाश्ता, विश्राम, भोजन एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। जिले के इन सभी मतदान केंद्रों में स्थापित की गई अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहा है।