बालोद-बालोद जिले की तीन विधानसभा का चयन करने मतदाता शुक्रवार को वोटिंग कर लोकतंत्र के सबसे बड़े यज्ञ में मतदान के रूप में आहुति डालेगे।प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तयारी पूरी कर ली गई हैं । 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए आज गुरुवार को ग्राम पाकुरभाट के लाईवलीहुड में बनाए गए स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किया जा रहा है। मतदान दलों के साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीन के अलावा मेडिसिन भी दी जा रही है।
तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग बनाए गए काउंटर
निर्वाचन आयोग ने तीनों विधानसभा के लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्रियों का वितरण किया गया। तीनों विधानसभा में पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।आरटीओ की माने तो मतदान दलों को मतदान केंद्र ले जाने कुल 164 बसों की व्यवस्था की गई है। सभी बसों को मतदान सामग्री परिसर स्थल आरटीओ कार्यालय के पीछे रखा गया है। जहां से विधानसभावार मतदान दल मतदान केंद्रों में रवाना किया गया। मतदान अधिकारियों के लिए 73 छोटे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।
बालोद जिले में 06 लाख 88 हजार 281 मतदाता
उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 06 लाख 88 हजार 281 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 49 हजार 688 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 38 हजार 582 है। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों तथा सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले में मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है।
जिले में बनाए गए 814 मतदान केंद्र
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिल में कुल 814 मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतुु जिले में 12 जोनल अधिकारी, 73 सेक्टर अधिकारी, 73 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 73 चिकित्सा अधिकारी, 42 मतगणना पर्यवेक्षक और 84 मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 814 मतदान केंद्रों के लिए 814 पीठासीन अधिकारी, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 एवं 1700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही रिजर्व मतदान दलो हेतु 82 पीठासीन अधिकारी, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 82 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 और 170 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु 164 वाहन प्रभारी/गाईड, 50 शासकीय वाहन चालक, 90 माईक्रो आब्जर्वर तथा 814 बी.एल.ओ. की ड्यूटी लगाई गई है। श्री कौशिक ने बताया कि वीडियो निगरानी टीम में 09 सदस्य, वीडियो अवलोकन टीम में 09 सदस्य, व्यय लेखा टीम में 09 सदस्य, व्यय मॉनीटरिंग टीम में 03 सदस्य, कन्ट्रोल रूम में 09 सदस्य, कॉल सेन्टर में 01, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी में 10 सदस्य, उडनदस्ता में 90, सांख्यिकीय सर्वेलेंस टीम में 90, व्यय अनुवीक्षण सेल में 03 तथा 03 सहायक व्यय प्रेक्षक और 01 आयकर निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।