
रायपुर – छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देशन में विभाग द्वारा समूचे प्रदेश में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वही इसी कड़ी में सहायक आयुक्त आबकारी रायपुर मंजु कसेर के निदेशन में दिनांक- 08/11/23 को ज़िला रायपुर में विभाग द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे 9 जगहों पर छापेमारी 07 प्रकरण कायम किए गए। इस कार्यवाही में जहां 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) के 03 प्रकरण
34 (1)(क)(च) के 01 प्रकरण धारा 36(C) के 03 प्रकरण बनाए गए है। वही इस कार्यवाही में जप्त देशी/विदेशी मदिरा की मात्रा व बाज़ार मूल्य(छ. ग. राज्य निर्मित)=63.720 बल्क लीटर मदिरा मूल्य 39120 रुपए बताई गई है। जिसमे जप्त देशी/विदेशी मदिरा की मात्रा व बाज़ार मूल्य(अन्य राज्य निर्मित)=09 बल्क लीटर मदिरा मूल्य 3250 रुपए, जप्त महुआ मदिरा की मात्रा व बाज़ार मूल्य =03 बल्क लीटर मदिरा मूल्य 540 रुपए, जप्त महुआ लाहन की मात्रा व बाज़ार मूल्य=45 किलोग्राम महुआ लाहन मूल्य 900 रुपए, जप्त वाहन की संख्या/प्रकार व बाज़ार मूल्य=01 नग दुपहिया वाहन टीवीएस जुपिटर मूल्य 60000 रुपए तथा कुल 07 प्रकरण में 75.720 बल्क लीटर मदिरा एवम 45 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एन तिवारी,वैभव मित्तल,रविशंकर पैकरा,दीपक ठाकुर एवम आबकारी उपनिरीक्षकगण दिलीप प्रजापति,नीलम स्वर्णकार एवम प्रीति कुशवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।