प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राकेश यादव के लिए किया सघन चुनाव प्रचार..तो वही छग के मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे और बोले…

 

 

बालोद-असम राज्य के तीन बार के विधायक ढिपगढ़ के दो बार के सांसद व मोदी सरकार में पेट्रोलियम, गैस श्रम,रोजगार केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली में संजारी बालोंद में विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में अनेक सभा व जनसंपर्क किया गुरुर बस स्टैंड, करहीभदर, झलमला ,जगन्नाथपुर, लाटाबोड में सभा में भूपेश बघेल पर जमकर बरसे तथा भाजपा की उपलब्धियां को बताया प्रचार के मध्य केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे व भोजन कीया आगे अपने पैतृक गांव घुमका में परिवारजनों व ग्राम वासियों से भेंट किया वही ग्राम वासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार महिलाओं ने चरण पखार, तिलक ,फूल मालाओं ,शाल श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया

केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने अपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़, झारखंड ,उत्तराखंड का निर्माण भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया 15 वर्षों में डॉ रमन सिंह की सरकार ने रायपुर को सजाने संवारने का काम किया नया रायपुर आते ही मैंने अखबार में देखा बड़ी सी फोटो फ्रंट पेज पर भूपेश बघेल की थी उसमें महादेव एप के सट्टे के सूत्रधार शुभम सोनी ने कबुला है कि भूपेश बघेल को 500 करोड़ से अधिक की राशि दी गई है अगर वह दोषी हैं तो दोषियों को सजा जरूर मिलेगी
नया रायपुर में देखा नया रायपुर फोरलेन रोड डॉ रमन सिंह की देन है किंतु नया रायपुर का काम रुका हुआ है क्योंकि 5 साल से भूपेश सरकार विकास को रोक रखी है केवल घोटाले पर भुपेश सरकार काम कर रही है झूठ के दम पर यह सरकार बनी है असम के कांग्रेस नेता भुवनेश्वर कलिता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हुआ करते थे वह मुझसे कहते थे कि हमने छत्तीसगढ़ में साहू समाज से मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह दी उन्होंने साहू समाज के ताम्रतध्वज साहू का नाम आगे बढ़ाया किंतु आज मुख्यमंत्री कोई और है यह दोनों वर्ग को छलने का काम किया है
15 साल के शासन में रमन सिंह ने 25000 करोड़ कर्ज लिया तो वही 5 साल में ही भूपेश बघेल में 85 हजार करोड़ कर्ज ले लिया है अगर यह सरकार फिर आती है तो 2 लाख करोड़ का कर्ज छत्तीसगढ़ वासियों पर चढ़ जाएगा जिसे छत्तीसगढ़ की जनता को चूस जाएगा यहां तो घोटाले का रिकॉर्ड है इन्होंने गौ माता के गोबर को भी नहीं छोड़ा उसमें भी घोटाला कर दिया आज ग्रामीण क्षेत्र के रोड को देख रहा हूं जुंगेरा से घूमका तक यहां की विधायक रोड को बनने से रोक रखे हैं क्योंकि पिछले चुनाव भाजपा का प्रत्याशी इसी गांव में रहता है यह ईर्ष्या करने वाली पार्टी के काम है यहां की रोड को देखकर लगता है जैसे ओमपुरी के गाल है
मोदी सरकार ने जल जीवन का पैसा दिया हर घर साफ नल जल पहुंचे किंतु इस सरकार ने इसकी गुणवत्ता खराब कर दी जगह-जगह गांव में गड्ढे खुदवा दिए हैं यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया
कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती है असम चुनाव में मेरे संसदीय क्षेत्र में नौ विधानसभा मैं प्रभारी के रूप में भूपेश बघेल जी आए छत्तीसगढ़ के जनता की गाड़ी कमाई को वहां पानी की तरह बहा अनेक वादे कर आए किंतु वहां की जनता समझदार है इनको नकार दिया और एक भी सीट पर कांग्रेस की जीत नहीं हुई कांग्रेस की भूपेश सरकार भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार करती रही भाजपा ने उनकी घोषणा से बढ़ाकर किसानों के हित में ₹3100 धान का वादा किया प्रत्येक विवाहित महिला को ₹12000 सालाना उनके खाते में डालने वाली है अपने कार्यकाल की 2 वर्षों का बोनस अटल जी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को किसानों के खाते में डालेगी एक लाख युवाओं को रोजगार देना, बीपीएल परिवार में बेटी जन्म होने पर डेढ़ लाख रुपये उनके खाते में उनके भविष्य के लिए देना जैसी अनेक मोदी जी की गारंटी के साथ भाजपा अपना वादा निभाएगी छत्तीसगढ़ में सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी
उन्होंने केंद्र के गठबंधन पर निशाना चाहते हुए कहा कि आलू, लालु, बाग भालू सब एक शेर को हटाने में जुटे हैं मोदी है तो हर काम मुमकिन है देश की जनता भाजपा के सुशासन और मोदी जी के नेतृत्व को चाहता है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाए असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर 10 – 10 हजार करोड़ के 9 – 9 किलोमीटर लंबाई वाले चार पुल बने ऐसी इच्छा शक्ति के साथ देश के विकास को आगे बढ़ाने में भाजपा सक्षम है बालोद विधानसभा में 80 हजार के लगभग साहू समाज के लोग हैं मैं अपील करने आया हूं कि भाजपा ही सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगी मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं कांग्रेसी कहते थे कश्मीर से धारा 370 नहीं हटेगा पाएंगे -हटी, राम मंदिर नहीं बना पाएंगे अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है हमारी सरकार बनी तो चार धाम की यात्रा अयोध्या में भाव्य रामलाल के मंदिर के दर्शन की योजना छत्तीसगढ़ में लाई जाएगी और सबको उनके दर्शन का लाभ मिलेगा कांग्रेस पार्टी के लोग ऐसा घोषणा नहीं करते क्योंकि वह हिंदुत्व और सनातन धर्म के विरोधी हैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आते हैं तो कहते हैं कि गरीबों को मकान देंगे, सड़क बनाएंगे, गरीबी हटाएंगे भाजपा ने कुछ नहीं किया आरोप लगाते हैं
मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 60 साल तक राज किया उनकी नानी गरीबी हटाएंगे कहते थे आज तक नहीं हटा पाए इसके जिम्मेदार वे खुद हैं छत्तीसगढ़ में 16 लाख आवास बनाने से रोका इसके जिम्मेदार यहां की भूपेश सरकार है मैं श्रम विभाग का मंत्री हूं मेरे पास कभी भी नहीं आए योजना के तहत यहां अनेकों विकास के काम होते किंतु उन्होंने विकास को रोक रखा क्योंकि उससे मोदी जी का नाम होता जनता की भला ये नहीं सोचते ऐसी सोच वाली सरकार को बदलकर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में लाने की अपील और बालोद विधानसभा के लगभग 2 लाख 40 हजार मतदाताओं से भाजपा संजारी बालोद प्रत्याशी राकेश यादव की जीतने की अपील उन्होंने की
इस सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की जनता से राकेश यादव के पक्ष में मतदान की अपील की भाजपा के प्रत्याशी आम जनता से मिलते नजर आए वह सभी का अभिवादन करते हुए क्षेत्र रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने क्षेत्र की जनता की सेवा करने भाजपा को विधानसभा में विजय दिलाने लोगों से समर्थन मांगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता उपस्थित रहे प्रितम साहू, ईशा प्रकाश साहू, नंदू ओझा, राकेश छोटू यादव, त्रिलोकी साहू, प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख, कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा ,भुवन साहू ,मेहतर नेताम, दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू, पालक ठाकुर ,होनिल दत्त पटेल, दीपा साहू, प्रेमलता साहू, कृतिका साहू ,खिलेश्वरी साहू ,रश्मि साहू, नीता साहू, डामेश्वरी साहू, चमन लाल साहू , घरम साहू,राजीव शर्मा भाव सिंह टेकाम, आदित्य पिपरे, अकबर तिगाला, तेजराम साहू, जनार्दन सिंन्हा, रामसहाय साहू ,युसूफ खान, कमल पनपालिया, एकांत पवार, संदीप साहू, संदीप सिंन्हा ,संजय साहू, खेमलाल देवांगन, अजेन्द्र साहू, टुकेश्वर पांडे, ढंगु हिरवानी, संतोष गंगबेर, हरि कृष्ण गंजीर, मणिकांत बघेल ,देवघर साहू, गणेश साहू ,रामेश्वर पटेल, बहुत सिह ठाकुर, अरुण साहू, पर्थ साहू, शिवेंद्र देशमुख ,हरिश्चंद्र साहू, छगन छोटू देशमुख ,चिंताराम साहू, पन्ना साहू, गिरधर ठाकुर, राजेश दीवान, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!