प्रदेश रूचि


बालोद जिले के मंदिरा दुकानों के कर्मचारियों से मैनेजर करता है पैसा का डिमांड.. डिमांड पूरी नही करने पर नौकरी से निकालने की देता था धमकी…कर्मचारियों ने की यहां शिकायत

बालोद,आचार संहिता चलते जहाँ एक ओर आबकारी विभाग जिले में लगातार कारवाही कर रही है तो वही जिले में संचालित देशी/ देशी कम्पोजिट / विदेशी मदिरा दुकानों से फील्ड मैनेजर धीरेन्द्र सिंह का नया मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार मैनेजर धीरेन्द्र द्वारा प्रतिमाह पैसे की डिमाण्ड किया जाता है और किसी भी मुख्यविक्रयकर्ता द्वारा डिमाण्ड को पूरा नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है। मुख्यविक्रयकर्ता द्वारा दुकान की बिक्री से फील्ड मैनेजर की डिमाण्ड को प्रतिमाह दिया जाता है और उसकी भरपाई मंदिरा दुकानों के पूरे स्टॉफ के द्वारा अपने सैलरी से किया जाता है। कई बार मंदिरा को डेमरेज कहलाकर सेलरी में भी कटौती कर दिया जाता है एवं प्रतिमाह 3000 से 6000 तक वेतन से कटौती कर दिया जा रहा है। मदिरा दुकानों की घटती होने से मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों का दुकानों से निकाल दिया जाता है उसके बाद नया कर्मचारी लगाने के लिये 70 हजार से 20 हजार कमीशन लेकर भर्ती किया जाता है जिससे कर्मचारियों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा, इस मामले में देशी/ देशी कम्पोजिट / विदेशी मदिरा दुकान के कर्मचारियों के द्वारा जिले के आबकारी अधिकारी व जिला प्रबंधक CSMCL को लिखित में शिकायत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!