बालोद-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए। बालोद जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें 09 नामांकन निरस्त हो गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद यह जानकारी दी है। बालोद जिले की तीन विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा नामांकन निरस्त बालोद व गुंडरदेही विधानसभा सीट का हुआ है। इन दोनों विधानसभा के 4-4 नामांकन निरस्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन से मिली जानकारी के मुताबिक संजारी बालोद में कुल 20 नामांकन दाखिल हुए थे । जिसमे शकुंतला कोष्टा (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे),सुरेश कुमार (निर्दलीय),आशा श्रीवास (नेशनल यूथ पार्टी),कोमल चंद साहू (आप),डोंडीलोहारा में कुल 06 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें एक आत्माराम का नामांकन खारिज हुआ है। गुंडरदेही से कुल 19 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें डाॅ. बालमुकुंद देंवागन (भाजपा),चंद्रहास साहू (आप),योगेन्द्र कुमार उके (गण सुरक्षा पार्टी),विजय कुमार क्षत्रिय (नेशनल यूथ पार्टी का नामांकन निरस्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 बालोद –
1. चोवेन्द्र कुमार साहू (आप)
2. राकेश कुमार यादव (भाजपा)
3. संगीता सिन्हा (इण्डियन नेशनल कांगे्रस)
4. गौकरण गंगबेर (आजाद जनता पार्टी)
5. चंद्रभान साहू (जोहार छत्तीसगढ़)
6. पुनेश्वर कुमार देंवागन (गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी)
7. मनोज कुमार साहू (लोक जनशक्ति पार्टी)
8. विनोद कुमार नागवंशी (हमर राज पार्टी)
9. कमलकांत साहू (निर्दलीय)
10. झम्मन लाल हिरवानी(निर्दलीय)
11. दुष्यंत कुमार नागवंशी (निर्दलीय)
12. धनंजय दिल्लीवार (निर्दलीय)
13. भगवती साहू (निर्दलीय)
14. मीना सत्येंद्र साहू (निर्दलीय)
15. रविंद्र कुमार मौर्य (निर्दली)
16. शबनम रानी गौर (निर्दली)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा
1. अनिला भेड़िया (इण्डियन नेशनल कांगे्रस)
2. देवलाल ठाकुर (भाजपा)
3. गिरवर सिंह ठाकुर (हमर राज पार्टी)
4. पदुम लाल साहरे (निर्दलीय)
5. ईश्वर सिंह (निर्दलीय)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही
1. अशोक आडिल (बहुजन समाज पार्टी)
2. कुंवर सिंह निषाद (इण्डियन नेशनल कांगे्रस)
3. जसंवत सिन्हा (आप)
4. राजेंद्र राय (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे)
5. विरेंद्र साहू (भाजपा)
6. तोमन लाल साहू (लोक जनशक्ति पार्टी)
7. मुरलीधर साहू (हमर राज पार्टी)
8. यशवंत बेलचंदन (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी)
9. इंद्र कुमार डहारे (निर्दलीय)
10. कल्पना देवी (निर्दलीय)
11. दादूराम साहू (निर्दलीय)
12. दौलत राम कोसरे (निर्दलीय)
13. पोषण लाल देंवागन (निर्दलीय)
14. रमन कुमार साहू (निर्दलीय)
15. विष्णू प्रसाद साहू (निर्दलीय)
नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए अभ्यर्थियों के नाम
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 बालोद –
1. शकुंतला कोष्टा (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे)
2. सुरेश कुमार (निर्दलीय)
3. आशा श्रीवास (नेशनल यूथ पार्टी)
4. कोमल चंद साहू (आप)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा
1. आत्मा राम रात्रे (निर्दलीय)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही-
1. डाॅ. बालमुकुंद देंवागन (भाजपा)
2. चंद्रहास साहू (आप)
3. योगेन्द्र कुमार उके (गण सुरक्षा पार्टी)
4. विजय कुमार क्षत्रिय (नेशनल यूथ पार्टी)