बालोद- जिला मुख्यालय के रक्षित केंद्र में स्थित शास्त्रागार में दशहरे के मौके पर एसपी जितेंद यादव ने शस्त्रों व वाहनो की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिले के तमाम पुलिस के आला-अधिकारी भी मौजूद रहे।बता दें कि दशहरा का पर्व मंगलवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है। दशहरा पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन दशहरा पूजा के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि इस दिन शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुलिस लाईन में अस्त्र शष्त्रों की पूजा पाठ की गई। इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।इस दौरान एसपी जितेंद यादव ने कहा की बुराई पर अच्छाई के जीत का पर्व विजया दशमी पर हर साल यहां पर शस्त्रों कि पूजा की जाती है। इस बार भी इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पूजा की गई है। इसके अलावा जिले में सुख-शांति बनी रहे। इसकी कामना की गई है।इस अवसर पर
डीएसपी नवनीत कौर, डीएसपी गीता वाधवानी,एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी बोनीफास एक्का, सीएसपी राजहरा राजेश बागड़े, प्रसीक्षु डीएसपी श्री दीपक भगत, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं ऑफिस/लाईन स्टॉफ द्वारा विजयदशमी के पावन अवसर पर शस्त्र (आर्म्स) व शासकीय वाहनों का विधि विधान से पूजन कर विजयदशमी मनाया गया।