बालोद सोमवार को महानवमी पर ग्राम झलमला के माँ गंगा मइया मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में बीती शाम करीबन साढ़े 5 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम झलमला निवासी टीकम पटेल पिता निर्मल पटेल (30 साल) झलमला मंदिर की ओर से अपने गांव की तरफ तरफ जा रहा था, तभी तेज गति से झलमला की ओर आती हुई मोटर साईकिल ने उसे टक्कर मार दी। घटना जब हुई तब मंदिर में ज्योत ज्वारा विसर्जन चल रहा था। घटना से टीकम पटेल बुरी तरह घायल हो गया। मोटर साईकिल में सवार गिधाली निवासी कौशल बलेन्द्र भी घायल हो गया। जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां टीकम पटेल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही घायल कौशल बलेन्द्र का इलाज़ जारी रहा। बताया जा रहा है मोटर साईकिल में कौशल के अलावा सेवंत नामक युवक और एक अन्य युवक भी सवार था। मोटर साईकिल में कुल 3 लोग सवार थे। घटना के बाद सेवंत व अन्य मोटर साईकिल लेकर वहां से भाग गए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बता दे कि घटना वाले दिन सोमवार को मृतक टीकम पटेल की दादी का भी निधन हुआ है। एक ही दिन एक ही परिवार से दादी-पोते की मौत से गांव में शोक की लहर हैं। मृतक टीकम पटेल अपने दादी के शोक कार्यक्रम ही व्यस्त था। वही बता दे कि मृतक टीकम एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था।
लापरवाह बाइक चालक का करतूत ..पहले पैदल चल रहे युवक पर तेज रफ्तार बाइक चढ़ाया ….फिर हादसे का शिकार सहित अपने ही घायल साथी को छोड़कर हुआ फरार..घटना में एक युवक की मौत..
