बालोद – बालोद जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बालोद पुलिस भी एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। इस चुनावी माहौल के बीच जिले में किसी तरह की अशांति न हो इसको लेकर बालोद पुलिस ने जिले के शातिर बदमाशो की फाइल खोल दी है वही चुनाव के दौरान किसी तरह कोई गड़बड़ी न हो पाए इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग और वाहनों को जांच भी लगातार कर रही है।
बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव ने बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः पालन हो इसको लेकर जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयो को निर्देश जारी कर चुके है। इसी तारतम्य में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु जिला बालोद पुलिस द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद लगातार चुनाव संबंधित गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। जहाँ जिले में लंबे समय से फरार चल रहे 13 स्थाई वारंटियों और 67 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर जेल दाखिल कराया गया है वही 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जिले में 73.44 लीटर शराब सहित कुल 73,095 ₹ मूल्य के समान जप्त किए गए हैं। साथ ही अशांति फैलाने वाले तत्वों की धर पकड़ की गई तथा उनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107,116(3)के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर शांति को प्रभावित करने वाले 202 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 1 करोड़ 38 लाख रुपए मूल्य की प्रतिभूति निष्पादित की गई है । आदर्श आचार संहिता के दौरान इन व्यक्तियों के द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाने पर प्रतिभूति के अनुसार राशियों की वसूली की जाएगी। जिले में शांति स्थापित करने के लिए 22 नए गुंडो की फाइल खोली गई है इन गुंडो के विरुद्ध दो से अधिक अपराध पाए गए हैं। क्षेत्र में सक्रिय गुंडा तथा निगरानी बदमाशों को लगातार थाना में बुलाकर समझाईश दी जा रही है।
ज्ञात हो की आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात जिले के बॉर्डर में स्थित 9 स्थान पर स्थैतिक निगरानी दल स्थापित किए गए हैं तथा 9 उड़न दस्ते जिले में शांतिपूर्ण चुनाव हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में मोबाइल चेक पोस्ट के माध्यम से भी वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।