प्रदेश रूचि


विधायक ने किया नेवारीकला हाई स्कूल का उन्नयन….इस दौरान विधायक बोले शिक्षा में गुणवत्ता लाना हमारा मुख्य उद्देश्य – संगीता*

*बालोद  संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा आज बालोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवारीकला में उन्होंने हाई स्कूल का उन्नयन किया इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उनका अभिवादन किया


विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से व्यवस्थाएं हो और शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार वृद्धि हो इसीलिए सरकार आज शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है जिसका मैदानी स्तर पर प्रभाव देखने को मिल रहा है चाहे आत्मानंद विद्यालय हो चाहे मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूलों का नव निर्माण हो आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि इस गांव में हाई स्कूल उन्नयन हुआ है उन्होंने कहा कि आप सब बच्चे अच्छे से पढ़ें और गांव और जिला और देश का नाम रोशन करें

इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,हाई स्कूल जनभागीदारी अध्यक्ष बंशी साहू ,प्रमोद यादव ग्राम पटेल सरपंच श्रीमती यामिनी टुरेकी,टिकेश शर्मा उपसरपंच,रूपेश सोनकर, विष्णु सोनकर, तामेश्वर बेनीराम पूर्व सरपंच,फालेश्वर शर्मा, उत्तम महाराज, रूपेश सोनकर संतोष केशरिया,, खिलेश्वरी सोनकर,सहित समस्त ग्रामवासी एवं शाला स्टाप भी मौजूद रहे!*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!