बालोद-बालोद जिले में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। डोंडीलोहारा वन परिक्षेत्र के सहायक वन परिक्षेत्र लोहारटोला के कोडकसा व खड़बत्तर राजस्व क्षेत्र में पहुंचे इस दंतैल हाथी की वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। हाथी डोंडीलोहारा वन परिक्षेत्र में मौजूद है। इधर वन विभाग ने 09 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।वन विभाग के मुताबिक, दंतैल हाथी ने इलाके में किसानों की फसलों को किसी भी प्रकार का नुकसान नही पहुंचाया है।वहीं दंतैल हाथी की मौजूदगी को लेकर खड़बत्तर, डुटामारदी नयापारा, कोड़ेकसा, देवपाण्डुम, ककरेल, जुनवानी, चिखली, खड़बत्तर से डुटामारदी मार्ग को अलर्ट जारी किया गया हैं।
वन विभाग ने जारी की चेतावनी
वन विभाग ने लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी दी है। साथ ही हाथी का फोटो-वीडियो लेने के लिए मना किया गया है। वनकर्मियों ने बताया कि दंतैल हाथी डोंडीलोहारा वन परिक्षेत्र व सहायक वन परिक्षेत्र लोहारटोला के कोडकसा व खड़बत्तर राजस्व क्षेत्र में धूम रहा हैं।
वन विभाग ने बताया कि बालोद में पिछले 4 सालों से हाथियों का आतंक है। बीते 3 सालों में हाथियों के हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 160 से ज्यादा घरों को हाथियों ने तोड़ा है। कई एकड़ में लगी फसलें भी बर्बाद हो गईं।