प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


एटीएम के पैसे से खरीदे चश्मे से खडग़े ने देखा इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ में विकास दिखा – कृष्ण कांत पवार

 

बालोद-भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने जारी बयान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस सरकार के भरोसे का सम्मेलन में रायगढ़ पहुंचे खडग़े ने यह बोलकर कि उन्हें गर्व है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर जगह भरोसे का सम्मेलन हो रहा है और ऐसा सम्मेलन देश में अब तक कहीं नहीं हुआ, कांग्रेस और प्रदेश सरकार की छत्तीसगढ़ में स्थिति को ही उजागर किया है। उन्होंने कहा कि दरअसल भूपेश सरकार ने अपने घपलों, घोटालों, झूठ, फरेब और वादाखिलाफी से जनता का भरोसा पूरी तरह खो दिया है, इसलिए उन्हें ऐसे सम्मेलन की जरूरत पड़ रही है। और रही बात देश में कभी ऐसे सम्मेलन की तो कभी, कहीं ऐसा बहरूपिया नेतृत्व मिला ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यहां की जनता प्रदेश में दूरबीन लेकर पांच साल के विकास को खोज रही है तो उन्हें सरकार की नाकामियां दिखाई दे रही हैं, लेकिन खडग़े को प्रदेशभर में विकास दिखाई दिया, दरअसल उनकी आंखों में एटीएम से दिया हुआ चश्मा पड़ा हुआ था, जिससे उन्हें वही दिखाई दे रहा था जो भूपेश दिखा रहे थे।
खडग़े के बयान पर तंज कसते हुए पवार ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, युवा तथा वंचित व कमजोर वर्ग सहित बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सबके हित में इस सरकार ने काम केवल कागजों और विज्ञापनों में किया है। राज्य सरकार ने यहां आम लोगों की नहीं बल्कि अपनी जरूरत और भ्रष्टाचार की गुंजाइश को समझकर योजनाएं बनाई। इन योजनाओं से लाखों-करोड़ों रुपए एटीएम में डाले गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने समान्य ही नहीं विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि केवल अपने विकास के काम को नहीं रोका और यहां की जनता से यह सब छिपा नहीं है। गोधन न्याय योजना ने मजबूत नहीं मजबूर बनाया है। गांवों में रोजगार नहीं शराब के कोचिये बढ़े हैं।मुख्यमंत्री द्वारा 82 ब्लॉकों में जैतखाम के लिए भूमिपूजन को चुनावी पासा बताते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष डिशोक जांगड़े ने सवाल किया कि पांच साल में अभी भूपेश बघेल को जैतखाम की याद क्यों आई? साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेश और कांग्रेस यदि वास्तव में गुरु घासीदास जी का सम्मान करते हैं तो उनके बताए सत्य के रास्ते पर चलते हुए प्रदेश में हुए घपले, घोटाले, झूठ, अपराध और अपने छत्तीसगढ़ विरोधी प्रपंचों के सच को जनता के सामने लाने का साहस दिखाए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने जिन महान नेतृत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ का विकास किए जाने की बात कही है, यहां की जनता जानती है कि उनके कार्यकालों में प्रदेश ने केवल गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, पिछड़ापन का दंश ही झेला है। सच्चाई यह है कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर हमें सम्मान दिया और प्रदेश में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को मान-सम्मान और यहां के विकास को नई दिशा मिली। इतना ही नहीं अभी पांच साल में जो भी काम प्रदेश में हुए हैं वो सब केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कराए गए हैं जिसे भूपेश सरकार अपना बताकर नाम कमाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!