बालोद – पिछले पांच साल से आप लोग मांग रहे थे,,,,,,,और आज हम लोगो के मांगने का समय आ गया,,,,,,,सरकार में और बिठाना है,,,,,,,ये कांग्रेस सरकार हमेशा गरीब, किसान, समाज व युवा वर्ग का सरकार है,,,,,,, उक्त बाते राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने ग्राम कुसुमकसा में आयोजित हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के आयोजन में मौजूद समाज के लोगो से कही,,,,,,दरअसल मंत्री यहां हल्बा हल्बी आदिवासी सामाजिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची हुई थी,,,,,,,इस दौरान समाज के लोगो ने मंत्री अनिला भेड़िया का भव्य स्वागत किया,,,,,,,वही भवन का सौगात हासिल होने पर समाज के लोगो में उत्साह नजर आया,,,,,,,, आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।
- Home
- हल्बा हल्बी आदिवासी सामाजिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अनिला भेड़िया..इस दौरान मंत्री बोले…