बालोद/ डौंडी – ब्लॉक मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर महामाया रोड आडेझर के पास बीएसपी रोड के किनारे 2 अक्टूबर को 1.30 बजे 27 वर्षीय युवती लुमेश्वरी साहू संदिग्ध अवस्था में जली हुई मिली। परिजनो को ढाई बजे फोन द्वारा अस्पताल से जानकारी पर तत्काल परिजनो द्वारा पहले युवती को इलाज हेतु दल्ली के बाद रायपुर ले जाया गया है 70 प्रतिशत जली युवती की वर्तमान हालात अब भी नाजुक बनी हुई है।
डौंडी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत गुदुम में ड्यूटी कर रही लुमेश्वरी साहू के बारे में उनके सहकर्मियों का कहना है की स्वभाव से मिलनसार व सीधी साधी लुमेश्वरी साहू का कुछ माह में शादी भी होने वाली थी परंतु महामाया रोड में आडेझर के पास हुई घटना से सभी अचंभित है। घटना स्थल पर लुमेश्वरी की एक्टिवा भी थी । लेकिन जिस जगह युवती अधजले अवस्था में मिली वह सुनसान मार्ग के अलावा माइंस रोड से भी अंदर है ऐसे जगह पर युवती इस अवस्था में मिलने के बाद सवाल उठ रहा है इस जगह युवती स्वयं गई या उसके साथ कोई अनहोनी हुई ये सभी जांच का विषय है। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी अभी महामाया पुलीस को उक्त घटना की जानकारी भी नही थी संवाद दाता द्वारा इस संबंध में थाना प्रभारी कोर्राम से पूछने पर पता कराने की बात कही गई।
आपको बतादे वर्तमान महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।27 वर्षीय युवती की जली हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ।
घटना से परिवार के लोग भी अचंभित
उक्त घटना के संबंध में परिजनो से पूछने पर बताया गया की उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है युवती घटना स्थल पर कैसे पंहुची उसके साथ आगजनी कैसे हुई जब हम अस्पताल पंहुचे तब उसकी स्थिति देखने लायक नही थी पूरा बदन जला हुआ था एंबुलेंस में डालते समय देखे है अभी वह बात करने के स्थिति में नही है । वही मामले पर परिजन के मित्र द्वारा पुलिस को जानकारी दिया गया था जिसके बाद पुलिस अस्पताल पंहुचने के बात कहा गया। बहरहाल पूरे मामले पर अब पुलिस भी मामले की तफ्तीश पर जुटी हुई है वही देखना होगा इस पूरे मामले से पर्दा कब तक उठ पाएगा।