प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौके पर हुई मौत..जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे संसदीय सचिव

 

बालोद….बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला।सामने आया है जिसमे आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही 3 महिलाओं की मौत हो गई है । इस हादसे में मृतक महिलाओं का नाम चमेली निषाद,कामीन निषाद, बिसंतीन साहू बताया जा रहा है .मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किसना के एक किसान दल्लुराम साहू के खेत में ये महिलाएं कृषि कार्य कर रहे थे वही दोपहर में भोजन के बाद सभी महिलाएं एक पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कर रहे थे इस बीच अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश प्रारंभ हो गया जिसके कारण महिलाएं पेड़ के नीचे ही बैठे रहे लेकिन इस दौरान अचानक तेज बिजली कड़की और आकाशीय बिजली पेड़ पर ही गिर गई जिससे महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई….सभी महिलाओं को देवरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

संसदीय सचिव पहुंचे मौके पर

देवरी क्षेत्र किसना गांव में हुए इस दर्दनाक घटना की जानकारी संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को मिलते ही विधायक देवरी अस्पताल पहुंचे जहांपर निषाद ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी की जाए। आपको बतादे इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!