निर्माण कार्य ठप, मकान मालिक भी परेशान
हाईवा संघ की हड़ताल के कारण बिल्डिंग मटेरियल सामग्रियों की सप्लाई ठप हो गई है। जिसके कारण निर्माण कार्यों पर ब्रेक लग गया है। हड़ताल का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई नहीं होने से मकान, भवन सहित अन्य तरह के निर्माण कार्य ठप हो गए हैं। लोगों को रेत, मुरुम, ईंट तथा गिट्टी के लिए भटकना पड़ रहा है।
इस दौरान हाईवा परिवहन संघ के अध्यक्ष गोपाल राठी उपाध्यक्ष प्रभात जैन, ओमू साहू, गोविंद चंद्राकर, तेज राम साहू,कोशाध्यक्ष- लीलाराम साहू, सचिव- आशीष चंदेल
सह सचिव- पप्पू साहू, सहयोजक – गौतम गुप्ता, राजेश चुरेन्द्र
कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप जैन, अतहर बक्श, योगेश साहू, आशीष साहू,सुग्रीव साहू, चंद्रहास साहू,टोकेश साहू एवं संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।