बालोद-बालोद शहर गुंडे बदमाश अब इतने बेखौफ होने लगे है कि कब किस पर हमला कर दे ये शायद किसी को नही मालूम. ऐसा ही मामला सामने आया है बालोद के वरिष्ठ पत्रकार संजय दुबे पर देर रात सरेराह नगर के एक आदतन व शातिर बदमाश शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में घायल पत्रकार संजय दुबे देर रात ही बालोद थाने में पूरे घटनाक्रम की सूचना दी और नगर के एक शातिर बदमाश के इस हरकत पर स्थानीय जिला प्रेस क्लब के साथियों ने आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की और देर रात तक।थाने में डटे रहे ।जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद थाना प्रभारी रवि पांडेय आरोपी का घेराबंदी करते हुए देर रात ही करीब 12:30 बजे आरोपी को हिरासत में ले लिया। और हथियार को भी जब्ती बनाई गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया के खिलाफ धारा 25-ARM, 27-ARM, 294-IPC, 307-IPC, 506-IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सहित पत्रकारों ने संजय दुबे से जिला अस्पताल में जाकर मुलाकात किये। वही डॉक्टर द्वारा प्रारभिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।
पूरे मामले को लेकर संजय दुबे ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात साढ़े 09 बजे अपने घर के पालतु पशु (डाग) को टहलाते क्लाडियस के क्लिनिक के पास पहुंचा उसी जगह पूर्व से शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया खड़ा था और जोर- जोर से अपशब्दों को प्रयोग कर चिल्ला रहा था मुझे खराब लगने पर मेरे द्वारा मना किया गया तो शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया मेरे साथ वाद विवाद करने लगा और कहा तुम बहुत पत्रकारिता करने लगे हो अब निपटाता हूं कहकर तेज गति से चला गया कुछ ही समय बाद शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया ने अपने घर की तरफ से तलवार लेकर आये और मुझे बहुत ज्यादा ही मां- बहन की गाली गलौज करते हुए मेरे पास आये अपने हाथ में पहले से तलवार पकड़ रखा था जिससे जान से मारने की नियत से तलवार उठाकर मारने लगा मैं अपना बीच बचाव करने के लिये बाएं हाथ से रोका तो तलवार से मेरे बाएं हाथ की छोटी ऊंगली एवं हथेली में चोट आया है यदि मै अपना बीच बचाव नहीं करता तो निश्चित ही शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया मेरा हत्या कर देता ।
पत्रकार संजय ने बताया कि आरोपी के द्वारा किये गए हमले के चलते चोट लगने से वे खुद का बचाव करते तथा मदद मांगते हुए सामने ही अपने मित्र के घर मे जाकर अपनी जान बचाई और उसके बाद भी आरोपी और उनके साथियों द्वारा पथराव कर भाग गया जिसके बाद पूरे मामले पर देर रात बालोद थाने में शिकायत की गई जहां पर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी आम नागरिक तथा स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहे ।
आदतन बदमाश पर जिला बदर की भी कार्यवाही संभव
मामले पर पुलिस से चर्चा पर बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है और आये दिन आरोपी शिशुपाल उर्फ छोटे लोटिया के खिलाफ शिकायते मिलती रहती है वही पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार बालोद पुलिस जल्द ही जिला बदर की कार्यवाही की फ़ाइल बालोद जिलाधीस को प्रस्तुत कर सकती है।