प्रदेश रूचि


बारिस के चलते अर्जुन्दा से लगे इस बांध का तट फूटा… ग्रामीणों की बढ़ी समस्या.

 

बालोद /अर्जुंदा : बालोद जिले के अलग अलग जगहों पर खण्डवर्षा हो रही है कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिस से किसानों की भी माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है लेकिन इस बीच जिले के अर्जुन्दा ब्लाक के ग्राम टेकापार में लगातार बारिस से गांव से लगे बांध क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के चलते क्षेत्र के ग्रामीण व किसान भी परेशान हैं।

गांव से लगे इस बांध के अचानक फूटने के बाद बांध का पानी खेतो के बजाय अन्यत्र बह जाने से किसानों के फसल पर इसका असर पड़ सकता है इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग को भी दे दी है, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा लेकिन इसके सुधार के लिए अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।जिससे ग्रामीणों में भी नाराजगी है

मामले पर स्थानीय निवासी शुभम सिंह ने बताया की बांध के टूटने के कारण बहुत अधिक पानी व्यर्थ ही बह चुका है, बांध के जलस्तर में लगभग डेढ से दो फीट की कमी हो गई है, जिससे ग्रीष्म में कृषि और अन्य उपयोग के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगी जिससे क्षेत्र के किसान और ग्रामीण चिंतित नजर आ रही है।

मामले पर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले को गंभीरता से देखें और संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई करवाएं ताकि गांव के आसपास के लोगों को डैम क्षतिग्रस्त होने से आने वाले परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!