प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रोड मैप तैयार 15 को पहुंचेगी बालोद , तैयारियों में जोर शोर से जुटे यात्रा प्रभारी…परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रभारी ने कहा…?

 

बालोद,  कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा चतुर्थ दिवस 15 सितंबर को बालोद जिले की डौंडीलोहारा विधानसभा में प्रवेश करेगी। यात्रा का डौंडी बीजेपी मंडल में प्रवेश के साथ ही स्वागत एवं सभाओं का दौर प्रारंभ हो जाएगा। दोपहर 2:00 बजे भानुप्रतापपुर से परिवर्तन यात्रा डौंडी नगर में प्रवेश करेगी। यहां पुलिस मैदान में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। 3:00 बजे यात्रा दल्लीराजहरा पहुंचेगी जहां पर भाजपा की ओर से ऐतिहासिक स्वागत होगा। स्वागत सभा के पश्चात यात्रा शाम 5:00 बजे बालोद प्रवेश करेगी। जहां सरदार पटेल मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को प्रदेश के नेता संबोधित करेंगे। परिवर्तन यात्रा फेस 1 के मीडिया प्रभारी नितेश वर्मा ने बताया कि यात्रा का रात्रि विश्राम बालोद में रहेगा एवं शनिवार 16 सितंबर प्रातः 10:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर आगे की ओर यात्रा प्रस्थान करेगी।

परिवर्तन यात्रा का स्वागत और सभा में शामिल होने की अपील:

आमसभा में हजारों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व प्रदेश मंत्री व यात्रा प्रभारी राकेश यादव गांव – गांव पहुंचकर आम लोगों से परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने तथा सभा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। यात्रा का रात्रि विश्राम बालोद जिला मुख्यालय में रहेगा एवं 16 सितंबर प्रातः 10:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गुंडरदेही की ओर यात्रा प्रस्थान करेगी। जहां मार्री बंगला, देवरी में बड़ी आमसभा होगी।

सत्ता परिवर्तन के लिए परिवर्तन यात्रा: राकेश यादव

बालोद में परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए जोरों से तैयारी चल रही हैं। परिवर्तन यात्रा फेस 1 के चतुर्थ दिवस प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जन-जन तक भूपेश सरकार के कुशासन के खिलाफ जन जागरण होगा। साढ़े चार साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। छत्तीसगढ़ की जनता अपने आपको ठगा हुआ सा महसूस कर रही है। सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। जनता ने तय कर लिया कि कांग्रेस को सत्ता से जाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के परिवर्तन यात्रा शुरू की हैं।

परिवर्तन यात्रा के स्वागत एवं आमसभा की तैयारी अंतिम चरणों में:

परिवर्तन यात्रा के स्वागत एवं आमसभा की तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है एवं इस कार्य के लिए यात्रा प्रभारी राकेश यादव के अलावा जिला समन्वयक कृष्णकांत पवार, जिला प्रभारी देवेंद्र जायसवाल, पायलट वाहन प्रभारी राजा दीवान, शाहिद खान, विशाल मोटवानी, रथ प्रभारी हरीश कटझरे, कार्यक्रम प्रभारी सोमेश सोरी, दिनेश अग्रवाल, राकेश द्विवेदी, गोविंद वाधवानी, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू, चेमन देशमुख, किशोरी साहू, वीरेंद्र साहू, रात्रि विश्राम एवं आवास प्रभारी अमित चोपड़ा, कमलेश सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी स्वाधीन जैन, जयदीप गुप्ता, सौरभ लुनिया, प्रेस वार्ता प्रभारी राकेश यादव छोटू, भोजन व्यवस्था प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र अग्रवाल, श्रीकांत वर्मा, पंकज चौधरी आदि तैयारी में लगे हुए हैं।

मां दंतेश्वरी के दर्शन कर निकलेगी यात्रा, मां महामाया देवी की भूमि में होगी सम्पन्न:

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की आगामी 12 सितंबर से दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू होने जा रही है। दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली यात्रा दंतेवाडा से प्रारंभ होकर मां दंतेश्वरी के दर्शन कर निकलेगी एवं मां महामाया देवी की भूमि में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!