बालोद-छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसकर तैयारियां की तेज। भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। जो 15 सितम्बर को बालोद में प्रवेश होगी जिसको भव्य बनाने के लिए ग्रामीण मंडल की बैठक कुर्मी भवन बालोद में संपन्न हुआ। प्रमुख वक्ताओं में जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णकान्त पवार ने पूरी रोडमेप बताए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी में है। जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से होगी। पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रायपुर में इस यात्रा का विलय होगा। जो 15 सितम्बर को बालोद पहुँचेगी। जिसकी पूरी तैयारी प्रत्येक कार्यकर्ताओं की है। साथ ही बैठक को पवन साहू ने सम्बोधित किया कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचार को जन जन तक पहुचाने की बात कही। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगा रही है।
बैठक को वरिष्ठ नेता यशवन्त जैन एवं सुरेन्द्र देशमुख ने सम्बोधन किया। स्वागत उद्बोधन करते हुए मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि ग्रामीण मण्डल बालोद से 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं आम जनों को लाने की वेवस्था की जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णकान्त पवार, पवन साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, यशवंत जैन वरिष्ठ नेता बालोद, छगन देशमुख, राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष, नरेश साहू, सुरेन्द्र देशमुख विधानसभा प्रभारी परिवर्तन यात्रा, प्रेम साहू मण्डल अध्यक्ष , दानेश्वर मिश्रा,एवं चित्रषेन साहू मण्डल महामंत्री के साथ ग्रामीण मण्डल बालोद के सभी शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।