प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


अलग अलग आयोजनों के साथ दादा गुरुदेव का एकतीसा जाप का हुआ समापन…आयोजनों में शामिल बच्चो को किया गया पुरष्कृत

बालोद -प्रतिवर्ष चातुर्मास में दादा गुरुदेव का एकतीसा जाप, श्री संभवनाथ जैन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है।इसका समापन विविध आयोजनों के साथ महावीर भवन में किया गया।दादा गुरुदेव एकतीसा जाप के समापन के अवसर पर अतिथि के रूप मे दिनेश श्रीश्रीमाल दल्लीराजहरा, कमला बाई नवलखा राजनांदगांव ,डॉ प्रदीप जैन,मदनलाल बाफना,चंद्रकांत भाई राणपरिया,बाबूलाल ढेलडिय़ा, एवम रूपचंद गोलछा मंचस्थ थे। अतिथियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, एवम कूपन का लक्की ड्रा निकाला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों में पूजा , आस्था गोलछा, गीतिका चौरड़िया, झलक सांखला,समीक्षा (परी) गोलछा,आर्यन नाहटा,योनिक चौरड़िया युवराज गोलछा, सिद्धार्थ गोलछा, नवनीत गोलछा, नितयांश गोलछा ,आलोक गोलछा को पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवम भक्ति गीतों के मध्य 68 दिनों तक चले एकतीसा जाप का ड्रा निकाला गया।इसमें प्रथम पुरस्कार मिष्ठी भंसाली,द्वितीय ओमप्रकाश शर्मा पुजारी, तृतीय पुरस्कार भारती श्रीश्रीमाल, एवम चतुर्थ पुरस्कार शिल्पा बेन को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त कई अन्य पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर जैनश्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि जैन खरतरगच्छ समुदाय का यह सहस्त्राब्दि वर्ष है।खरतरगच्छ से जोड़ने वाले दादा गुरुदेव का हम प्रतिवर्ष एकतीसा जाप कर उनकी आराधना करते हैं। संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल ढ़ेलडिया एवम सचिव रूपचंद गोलछा ने सम्पूर्ण आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी  शीतल गोलछा द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्रीमती शीतल गोलछा एवम सरिता ढ़ेलडिया द्वारा किया गया।इस आयोजन के प्रभारी राहुल गोलछा,ऋषभ चौरड़िया एवम श्रेयांश भंसाली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!