बालोद-जिले के सनौद थान क्षेत्र के ग्राम पडकीभाट के रेल्वे कर्मचारी से अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा 1 लाख 33 हजार 455 रुपये का ऑनलाइन ठगी करने के मामले सामने आया है। रेल्वे कर्मचारी पुरुषोत्तम जोशी ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ सनौद थाने में लिखित शिकायत किया है। पुरुषोत्तम जोशी ने पुलिस को बताया कि 03 सितंबर को मेरे मोबाईल नंबर 9009206334 में मोबाईल नंबर 6260643378 से फोन आया था, जो मेरा नाम और मेरे पिताजी का नाम जानता था। उसने किसी दूसरे आदमी जिसका मोबाईल नंबर 7204586915 है उसे बोलकर मेरे फ़ोनपे में 20 हजार रुपये डालने बोले, उसके बाद मोबाईल नंबर 7204586915 के धारक ने 20 हजार रुपये भेजने का झूठा स्क्रीनशाट मेरे मोबाईल में व्हाट्सअप के माध्यम से भेजा, फिर मुझे मेडिकल इमरजेंसी के बहाने से तत्काल 10 हजार वापस करने बोले, जबकि उसके पैसे मेरे खाते में आया ही नहीं था। मैंने 10,000 रू0 उसके नंबर में भेज दिये, उसने कहा कि उसका पेमेंट आर्मी के मर्चेन्ट क्रेडिट कार्ड से हुआ है, तो पैसा 24 घंटे में मेरे खाते में आ जायेगा, परंतु वह पैसा मेरे खाते में नहीं आया। अगले दिन 4 सितंबर को सुबह उस व्यक्ति ने लगभग 9-10 बजे फिर फोन किया और मेरे 10 हजार वापस करने के लिए उसने कुछ एकाउंट डिटेल मुझे फ़ोनपे में भेजे, उस पर पैसे भेजने बोले। मेरे द्वारा मना करने पर उसने बताया कि वो आर्मी से हैं, और वहां का सिस्टम कुछ अलग होता है। वहां नार्मल पेमेंट नहीं हो पाएगा बोला। मुझे पैसे भेजने के बहाने उसने मुझे 1000 रू0, 7000 रू0 और फिर 20,000-20,000 रू0 के 2-3 बार ट्रांजेक्शन मेरे द्वारा किया गया। मेरे पास खुद के Account में पैसे न होने की वजह से मैने दोस्तों से उधार मांग कर प्रोसेस करता रहा। उधर से वह व्यक्ति अपने किसी मेजर सर से बात कराया, उसने बोला कि आपके एकाउंट मिनिमम 50 हजार रुपये होने चाहिए, तभी आपका पैसा वापस हो पाएगा। मैने इस बार साफ साफ इंकार कर दिया कि अब मैं और प्रयास नहीं कर सकता, इस सब प्रक्रिया के लिए उन्होने आर्मी का नाम लेकर मोबाईल नंबर 8260320844 के धारक द्वारा मुझसे मेरा आधार कार्ड का फोटो, पेन कार्ड, अकाउंट नंबर तथा मेरी फोटो भी मांग लिया था। इसके बाद भी वह व्यक्ति द्वारा 5 सितंबर तक 4-5 बार फोन करके मुझे मानसिक रूप से परेशान करता रहा। इस प्रकार मोबाईल नंबर 7204586915, 8260320844, 6260643378 के धारकों द्वारा मेरे से 10 बार में कुल 01 लाख 33 हजार 455 रुपये का धोखाधडी किया है।
- Home
- रेल्वे कर्मचारी हुआ साइबर ठगी का शिकार…कर्मचारी के खाते से 1 लाख 33 हजार से अधिक राशि हुआ पार… बालोद जिले के इस थाने में दर्ज हुआ मामला