प्रदेश रूचि


पिछले कई वर्षों से मांग के बाद भी डौंडी ब्लाक के इस गांव में नही बना पुल… स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर

 

बालोद- बालोद जिले में फिर से मानसून सक्रिय हो चुका है .. लगातार बारिस से अंचल के छोटे छोटे नदी नालो में उफान की स्थिति बन रही है ..इस बीच बालोद जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत चिखली पंचायत के पोराभांटा पारा की एक तस्वीर सामने आई है तस्वीर के अनुसार गांव से लगे नाले के ऊपर से बारिस की पानी का बहाव लगातार हो रही है इस बीच आज सुबह गांव के ही स्कूली बच्चे इस बहते नाले को पार कर स्कूल जाते नजर आ रहे है बच्चो को इस तरह जोखिम उठाकर स्कूल जाते देख गांव के ग्रामीण ने फ़ोटो खींच ली और तस्वीर भेजकर मामले की जानकारी दी

मामले में ग्रामीण हेमन्त कुमार ने संवाददाता से चर्चा कर बताया कि उनके गांव की यह समस्या काफी पुरानी है और मामले पर ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से इस समस्या को दूर करने जिला कलेक्टर जनदर्शन से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक और मंत्री अनिला भेड़िया को भी पत्र लिख चुके है लेकिन आज तक ग्रामीणों की इस समस्या पर न प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही स्थानीय नेताओं ने जिसके चलते ग्रामीण आज इस समस्या से लगातार जूझ रहे है।

बारिस में 108 भी नही पहुंच पाती

मामले पर ग्रामीणों ने बताया कि बारिस के दिनों में यह गांव एक टापू की तरह बन जाता है लगातार बारिस से नाला में करीब 1-1 सप्ताह तक 5-7 फिट ऊपर तक पानी बहता है ऐसे में ग्रामीणों को अपनी दैनिक जरूरत की समान से लेकर किसी की स्वास्थ्य खराब होने पर दवाई के लिए आने जाने में दिक्कत होती है यही नही गांव में किसी की तबियत यदि बहुत ज्यादा खराब हो जाये तो 108 एम्बुलेंस जैसे सुविधा का भी लाभ इस गांव के ग्रामीणों को नही मिल पाती ऐसी स्थिति में ग्रामीणों द्वारा मरीज को बहतें नाले को पार कर उसपार जाना पड़ता है ।

इस पूरे मामले पर डौंडी ब्लाक के एसडीएम सुरेश साहू से चर्चा पर उन्होंने कहा कि अभी वो नए आये है और मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है मामले पर उच्चाधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों के समस्या का समाधान किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!