बालोद-जिले के डौंडी ब्लॉक के सुरडोंगर (मरकाटोला)के सैकड़ो ग्रामीण जिला भाजपा कार्यालय बालोद पहुचकर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के समक्ष ग्राम की अनेक समस्याओं को रखी। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर तीन मरकाटोला में कई महीनो से आंगनबाड़ी स्वीकृत है जिसे आज पर्यंत तक आरंभ नहीं किया गया खनिज न्यास निधि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण मरकाटोला से सूरडोंगर मे निर्माण होना है जिसके लिए महीनों से रेत गिट्टी मुख्य मार्ग पर डाल दिया गया है किंतु कार्य आज पर्यंत तक आरंभ नहीं किया गया जिससे स्कूल आने जाने वाले छात्र, छात्राओं, ग्रामीण जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड नंबर 4 में नाली निर्माण कार्य भी काफी दिनों से रुका हुआ है यादव समाज भवन पिछले 3 वर्षों से अधूरा पड़ा है साथ ही गांव की गलियों में आवागमन में समस्या हो रही है सामान्य मूलभूत आवश्यकताओं के लिए ग्रामीण जनों को जूझना पड़ रहा है शासन-प्रशासन इसका कोई सुध नहीं ले रही है ग्रामीण जनों की सारी समस्याओं को सुनकर भाजपा नेता देवलाल ठाकुर ने आश्वस्त किया कि अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द ग्रामीण जनो की समस्याओं को निराकरण किया जाएगा।
- Home
- डौंडी ब्लाक के इन गांवों में विकासकार्य पड़ा ठप्प…ग्रामीणों ने भाजपा नेता के पास पहुंचकर बताये अपनी समस्या