प्रदेशरूचि के इस यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब👇👇👇
दुर्ग – आज भिलाई में हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है जब भिलाई में पदस्थ सीआईएसएफ आईजी संजय प्रकाश पर उनके भाई की 22 वर्षीय बालिग बेटी ने ही उतई स्थित आईजी बंगले में बंधक बनाए जाने को लेकर बिहार में अपनी मौसी अनीता शर्मा को सुसाइड नोट लिखकर मर जाने या मारे जाने की बात कही , इसके बाद लड़की की मौसी बिहार के पटना से महिला विकास मंच की प्रतिनिधियों के साथ भिलाई के उतई स्थित आई जी के बंगले पहुंचे ।
दुर्ग पुलिस के सहयोग से महिला विकास मंच की प्रतिनिधियों ने उतई स्थित बंगले से आई जी के बंगले से लड़की का रेस्क्यू किया और लड़की की मौसी को लॉकर की चाबी , पासबुक , चेक बुक , गहने सौंप दिए । आईजी के ऊपर आरोप है कि उनके बड़े भाई और भाभी की मौत के बाद अपनी भतीजी को 1 साल से बंधक बना कर रखे हुए हैं।
यह पूरा मामला बिहार में उनके पैतृक संपत्ति के विवाद के चलते हुआ बताया जा रहा है । इसके बाद लड़की का मेडिकल चेकअप के बाद सखी सेंटर भेज दिया गया जहा लड़की का बयान दर्ज किया जा रहा है । महिला विकास मंच की प्रतिनिधि वीना मालवीय ने बताया कि उतई स्थित आईजी के बंगले पहुंचे तब उनके स्टाफ और आईजी ने इस मामले को लेकर कोई सहयोग नहीं किया । इसके बाद दुर्ग एसपी की पहल पर आईजी ने महिला प्रतिनिधियों को लड़की को रेस्क्यू कर ले जाने के लिए अपने बगलें बुलाया।